आर्थिक तंगी के कारण Anil Kapoor के परिवार को राज कपूर के गैराज में काटनी पड़ी थी रातें, मुश्किलों में ऐसे बनाई अपनी पहचान
आर्थिक तंगी के कारण Anil Kapoor के परिवार को राज कपूर के गैराज में काटनी पड़ी थी रातें, मुश्किलों में ऐसे बनाई अपनी पहचान

अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor) आज के समय में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में बहुत नाम – पैसा कमाया हैं। लेकिन एक वक्त उनकी जिंदगी में ऐसा भी था जब उनके पास रहने के लिए ठिकाना नहीं था और खाने के लिए दो वक्त की रोटी नहीं थी।

लेकिन उन्होंने कुछ बनने का ठाना और अपनी परिवार को मुश्किल वक्त से निकाला। आज हम आपको अनिल कपूर (Anil Kapoor) की जिंदगी के एक ऐसे ही किस्से के बारे में आपको बताने वाले हैं। जिसे सुन कर आपकी आंखों में भी आंसू आ जाएंगे।

Anil Kapoor के परिवार ने झेली आर्थिक तंगी

आर्थिक तंगी के कारण Anil Kapoor के परिवार को राज कपूर के गैराज में काटनी पड़ी थी रातें, मुश्किलों में ऐसे बनाई अपनी पहचान
आर्थिक तंगी के कारण Anil Kapoor के परिवार को राज कपूर के गैराज में काटनी पड़ी थी रातें, मुश्किलों में ऐसे बनाई अपनी पहचान

दरअसल अनिल कपूर (Anil Kapoor) के पिता सुरिंदर कपूर साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री  में काम करते थे। लेकिन वह मुंबई हिंदी सिनेमा में पहचान बनाने के लिए आ गए। यहां आने के बाद उनके परिवार के पास रहने तक का भी ठीकाना नहीं था। खबरों की मानें तो अनिल कपूर का पूरा परिवार राज कपूर के गैराज में रहने लगा था और कुछ दिन वहां बीताने के बाद उनके परिवार को रहने के लिए एक कमरा भी मिल गया था। 

बॉलीवुड में कपूर परिवार के हर इंसान ने बनाई अपनी पहचान

आर्थिक तंगी के कारण Anil Kapoor के परिवार को राज कपूर के गैराज में काटनी पड़ी थी रातें, मुश्किलों में ऐसे बनाई अपनी पहचान
आर्थिक तंगी के कारण Anil Kapoor के परिवार को राज कपूर के गैराज में काटनी पड़ी थी रातें, मुश्किलों में ऐसे बनाई अपनी पहचान

वहीं अपने एक इंटरव्यू में अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने इस बात का खुलासा किया था कि, करियर के शुरूआती दिनों में उनके पास पैसे नहीं होते थे। यहां तक की उनके पास सुनीता कपूर को एक कॉफी तक पिलाने के पैसै नहीं होते थे। बल्कि सुनीता कपूर ने ही अपनी मॉडलिंग से मिलने वाले पैसों से अनिल कपूर का खुर्चा उठाया था। लेकिन साल 1980 के बाद से ही उनके परिवार के हालत सुधरने लगी थी। बहरहाल आज के समय में कपूर खानदान का हर व्यक्ति मशहूर हैं फिर वह चाहे अनिल कपूर हो या जाह्नवी कपूर।

 

 

यह भी पढ़िये : 

Anil Kapoor अपनी पत्नी सुनिता को देंगे तलाक! अपने से छोटी इस एक्ट्रेस से करेंगे शादी, जानिए क्या है पूरा मामला?|

बहन डिंपल कपाड़िया के पति राजेश खन्ना के साथ Simple Kapadia ने फरमाया रोमांस, बाद में एक्टिंग छोड़ इस फिल्ड में कमाया नाम|

फिल्म ‘एनिमल’ में Ranbir Kapoor क्रूर अंदाज में आएंगे नजर, एक्टर ने कहा – ‘कोई भी मुझसे इस तरह का रोल करने की…|