अनिल कपूर (Anil Kapoor) 90 के दशक के मशहूर अभिनेता रह चुके हैं। उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया हैं। लेकिन आज के समय में वह 90 के अकेले ऐसे अभिनेता हैं, जो आज पहले की तरह ही जवान और फीट नजर आते हैं। 90 के दशक में अपने अभिनय का जलवा दिखाने वाले अनिल कपूर (Anil Kapoor) आज के समय में भी बैक टू बैक फिल्मों में नजर आ रहे हैं।
अब वह फिर से संदीप रेड्डी वंगा (Sandeep Reddy Vanga) की फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आने वाले हैं। जिसके लिए वह बेहद ही खुश हैं।
Anil Kapoor ‘एनिमल’ को लेकर हैं उत्साहित

दरअसल अनिल कपूर (Anil Kapoor) इस बार अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर ज्यादा उत्साहित हैं। इसकी वजह सिर्फ एक हैं कि उनके साथ इस फिल्म में बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) साथ नजर आने वाले हैं। जिसकी वजह से अनिल कपूर (Anil Kapoor) इन दिनों फूले नहीं समा रहे हैं। उन्होंने रणबीर की तारीफ में भी कई बातें कही हैं।
अनिल कपूर ने की रणबीर की तारीफ

अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने रणबीर की तारीफ करते हुए कहा हैं कि, ‘वह एक टैलेंटेड और हार्ड-वर्किंग एक्टर हैं, जो हर किरदार की छोटी से छोटी बारिकियों को बड़े पर्दे पर उतार सकते हैं।’ वह बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता हैं, जिन्होंने अपनी कम उम्र में भी कई गंभीर रोल बहुत अच्छे से निभाए हैं।
अनिल को पसंद आई फिल्म की कहानी

वहीं फिल्म और अपने निभाए रोल के बारे में अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने बात करते हुए कहा कि, ‘एनिमल’ में उनका एक अनयुजअल और इंट्रेस्टिंग रोल हैं। उन्होंने आगे बताया कि, जब उन्हें फिल्म के डायरेक्टर ने स्टोरी सुनाई तो, वह उन्हें बेहद पसंद आई और वह फिल्म के लिए बेहद उत्साहित हो गए। उन्होंने बताया कि, वह अपने फैसले से खुश थे कि उन्हें इस फिल्म का हिस्सा बनने का मौका मिल रहा हैं।
अनिल संदीप के साथ करना चाहते हैं काम

अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने अपने दिए गए इंटरव्यू में यह भी बताया कि, उन्हें संदीप के साथ काम करने का मौका मिलने की वजह से वह बहुत खुश हैं। क्योंकि उन्हें संदीप की पिछली फिल्म ‘कबीर सिंह’ पसंद आई थी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि, उनका फिल्म में लुक एक दम अलग होने वाला हैं।
यह भी पढ़िये :
Anil Kapoor और अभय देओल के बीच छिड़ चुकी हैं जुबानी जंग, बेटी सोनम कपूर बनी थी लड़ाई की वजह|
बॉलीवुड से कोसो दूर है अनिल कपूर की छोटी बेटी Rhea Kapoor, इस फील्ड में कमा रहीं हैं नाम|