'कॉफी विद करण' में अपनी फिटनेस के राज से Anil Kapoor उठाया पर्दा, आप भी सुन कर रह जाएंगे हैरान
'कॉफी विद करण' में अपनी फिटनेस के राज से Anil Kapoor उठाया पर्दा, आप भी सुन कर रह जाएंगे हैरान

मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर (KaraN Johar) का पॉपुलर चैट शो ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan) लगातार सुर्खियों में छाया हुआ हैं। जहां सभी सितारे अपनी जिंदगी से जुड़े खुलासे करते हुए नजर आते हैं। हालांकि वहीं कई सितारे अपने कोस्टार के राजों से भी पर्दा उठाते हुए नजर आते हैं। वहीं हाल ही में शो का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया हैं।

दरअसल कॉफी विद करण’ के अगले एपिसोड में ऑनस्क्रीन बाप-बेटे के किरदार में नजर आ चुके अनिल कपूर (Anil Kapoor) और वरुण धवन (Varun Dhawan) बतौर गेस्ट शो में शिरकत करने वाले हैं। बता दें कि दोनों ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जुग जुग जियो’ में पहली बार ऑनस्क्रीन नजर आए हैं। शो में अनिल कपूर और वरूण धवन की जोड़ी जमकर धमाल मचाने वाली हैं।

Anil Kapoor ने अपनी फिटनेस का किया खुलासा 

'कॉफी विद करण' में अपनी फिटनेस के राज से Anil Kapoor उठाया पर्दा, आप भी सुन कर रह जाएंगे हैरान
‘कॉफी विद करण’ में अपनी फिटनेस के राज से Anil Kapoor उठाया पर्दा, आप भी सुन कर रह जाएंगे हैरान

बता दें कि 65 साल के हो चुके अनिल कपूर (Anil Kapoor) आज भी जवान दिखते हैं। वह फिटनेस के मामले में आज के युवा अभिनेताओं को भी मात देते हैं। अनिल कपूर जहां भी जाते हैं हर कोई उन से उनकी फिटनेस का राज पूछता हैं। वहीं ‘कॉफी विद करण’ में भी करण जौहर एक्टर से ऐसा ही सवाल पूछते हुए नजर आए और वहीं अनिल कपूर भी अपनी फिटनेस के राज से पर्दा उठाने वाले हैं।

करियर की शुरूआत में किए छोटे- मोटे रोल

'कॉफी विद करण' में अपनी फिटनेस के राज से Anil Kapoor उठाया पर्दा, आप भी सुन कर रह जाएंगे हैरान
‘कॉफी विद करण’ में अपनी फिटनेस के राज से Anil Kapoor उठाया पर्दा, आप भी सुन कर रह जाएंगे हैरान

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने अपने फिल्मी सफर की शुरूआत साल 10971 में की थी। हालांकि उनकी यह फिल्म कभी रिलीज नहीं हो पाई। खबरों की मानें तो करियर की शुरूआत में अनिल कपूर को छोटे – मोटे रोल ही मिलते थे। बतौर लीड एक्टर उन्होंने फिल्म ‘वो सात दिन’ से अपने करियर की उड़ान भरी थी। इस के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा।

अनिल कपूर इन फिल्मों में देंगे दिखाई

'कॉफी विद करण' में अपनी फिटनेस के राज से Anil Kapoor उठाया पर्दा, आप भी सुन कर रह जाएंगे हैरान
‘कॉफी विद करण’ में अपनी फिटनेस के राज से Anil Kapoor उठाया पर्दा, आप भी सुन कर रह जाएंगे हैरान

वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो अनिल कपूर (Anil Kapoor) हाल ही में अपनी फिल्म ‘जुग जुग जियो’ में पिता के रोल में नजर आए थे। इस फिल्म के अलावा वह ‘फाइटर’, ‘नो एंट्री में एंट्री’ और ‘एनिमल’ जैसी फिल्मों में जल्द नजर आने वाले हैं। हालांकि बीते कुछ दिनों पहले ही अनिल कपूर नाना बने हैं। उनकी बेटी सोनम कपूर ने एक बेटे को जन्म दिया हैं।

 

यह भी पढ़िये :

आर्थिक तंगी के कारण Anil Kapoor के परिवार को राज कपूर के गैराज में काटनी पड़ी थी रातें, मुश्किलों में ऐसे बनाई अपनी पहचान
|

रणबीर कपूर के साथ इस फिल्म में Anil Kapoor साथ आएंगे नजर, एक्टर की तारीफ में पढ़े कसीदे|