1. स्नेहा उल्लाल
2. सोनल चौहान
लिस्ट में दूसरा नाम सोनल चौहान (Anonymous Bollywood Actresses) का है. एक्ट्रेस ने इमरान हाशमी के साथ ‘जन्नत’ (2008) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. साथ ही सोनल ने तेलुगु फिल्मों में भी काम किया. एक्ट्रेस का करियर मिलाजुला रहा. उन्होंने अपने करियर में चुनिदां फिल्मों में काम किया. जिनमें ‘बुड्ढा होगा तेरा बाप’ (2011), तेलुगु फिल्म ‘लेजेंड’ (2014), ‘डिक्टेटर’ (2016), ‘पलटन’ (2018) और हाल ही में ‘आदिपुरुष’ (2023) शामिल हैं.
3. तनुश्री दत्ता
तनुश्री दत्ता ने इमरान हाशमी और सोनू सूद के साथ ‘आशिक बनाया आपने’ से डेब्यू किया था जो कि बड़े पर्दे पर हिट रही. लेकिन एक्ट्रेस ने ‘चॉकलेट’ कर अपने पैरों पर खुद कुल्हाड़ी मारी. इसके बाद तनुश्री दत्ता ’36 चाइना टाउन’ और ‘भागम भाग’ में नजर आई. उनकी यह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी-खासी चली. लेकिन इसके बाद तनुश्री दत्ता इंडस्ट्री से गायब हो गई.
4. ईशा देओल
ईशा देओल (Anonymous Bollywood Actresses) ने 2002 में रोमांटिक थ्रिलर फिल्म “कोई मेरे दिल से पूछे” से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की थी. इस फिल्म के लिए उन्हें ‘फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू’ पुरस्कार से भी नवाजा गया. इसके बाद वह ‘धूम’ (2004), ‘नो एंट्री’ (2005), ‘युवा’ (2004), ‘काल’ (2005), ‘दस’ (2005), और ‘जस्ट मैरिड’ (2007) जैसी फिल्मों में काम किया. हालांकि हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की तरह ईशा का करियर उतना सफल नहीं रहा. लेकिन एक्ट्रेस ने हाल ही में ‘एक दुआ’ (2021) फिल्म और ‘रुद्र’ (2022) जैसी वेब सीरीज में काम किया.
5. समीरा रेड्डी
समीरा रेड्डी (Anonymous Bollywood Actresses) की पहली बॉलीवुड फिल्म ‘मैंने दिल तुझको दिया’ (Maine Dil Tujhko Diya) है से की थी. जो कि 2002 में रिलीज हुई. फिल्म में उनके साथ सोहेल खान के साथ लीड रोल में दिखाई दी थी. दिलचस्प बात यह थी कि सोहेल खान की भी बतौर निर्देशक और अभिनेता ये पहली फिल्म थी. हालांकि समीरा रेड्डी हिंदी फिल्मों के साथ तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने ‘डरना मना है’ (2003), ‘मुसाफिर’ (2004), ‘टैक्सी नंबर 9211’ (2006), ‘रेस’ (2008), ‘दे दना दन’ (2009), ‘आक्रोश’ (2010), और ‘तेज़’ (2012) जैसी फिल्मों में काम किया. लेकिन समीरा रेड्डी का करियर फ्लॉप फिल्मों की वजह से छोटा हो गया.
यह भी पढ़ें : IMDB ने जारी की दुनिया की 10 सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस की लिस्ट, बॉलीवुड क्वीन ने हानिया आमिर को पछाड़ा
