Anushka Sharma: फिल्ममेकर करण जौहर का शो कॉफी विद करण (Coffee with karan) के अब तक के सारे सीजन सुपरहिट रहे हैं। हर बार कॉफी विद करण का सीजन सफलता के झंडे गाड़ता हैं। दर्शकों के बीच यह चिट चैट शो नंबर वन की पोजीशन पर रहता हैं। आप इस शो की टीआरपी से ही अंदाजा लगा सकते हैं, आखिर इसे दर्शक कितना पंसद करते हैं।
शो के दौरान अक्सर सेलेब्रिटीज के साथ ऐसा कुछ घट जाता हैं, जिसकी वजह से या तो उनके साथ कोई विवाद जुड़ जाता हैं या, किसी वजह से ये ट्रोल होने लगते हैं। ऐसा ही कुछ हमें उस समय देखने को मिला जब अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने कॉफी विद करण में अनुराग कश्यप के साथ शिरकत की थी। इस दौरान अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के होठों को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था।
Anushka Sharma ने कॉफी विद करण में अनुराग कश्यप के साथ की थी शिरकत

दरअसल अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने कॉफी विद करण (Coffee with karan) के शो में शिरकत की थी। इस दौरान उनके साथ अनुराग कश्यप भी दिखाई दिए थे। इस दौरान करण जौहर ने अनुष्का और अनुराग के साथ खूब हंसी मजाक किया था। वहीं इस एपिसोड में इस बार काफी बदली हुई दिखाई दे रही थी। उनके होठों की बनावट काफी अलग रही थी। ऐसा लग था जैसे उन्होंने लिप सर्जरी करवाई हो।
सोशल मीडिया पर अनुष्का को किया गया था ट्रोल

कॉफी विद करण (Coffee with karan) का यह एपिसोड प्रसारित होने का बाद लोगों ने अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के होठों की बनावट को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर तरह-तरह मीम्स की बाढ़ आ गई। सभी अनुष्का के होठों को लेकर उन पर तंज कसने लगे।
अनुष्का शर्मा ने करवाई लिप सर्जरी

दरअसल साल 2016 में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने वोग मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में लिप जॉब की बात को स्वीकार किया था। वहीं, करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ (Coffee with Karan) के एक एपिसोड में जब एक अनुष्का ने इस शो में शिरकत की तो, उन्होंने अपनी लिप सर्जरी पर खुलकर बात की थी। जिसमें उन्होंने बताया कि-
‘मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है और जब मैंने अपने लिप जॉब के बारे में बात की तो बहुत से लोगों ने मेरी तारीफ की और मुझे ब्रेव बताया। यह फिल्म में मेरे रोल के लिए जरूरी था। मैं भी इंसान हूं,और परफेक्ट नहीं हूं।’
अनुष्का ने अपने होठों को कहा मेकअप का कमाल

इसके साथ ही अनुष्का शर्मा ने अपने होटों को लेकर कहा,
‘अचानक से मैं ट्रोल होने लगी थी, इसके बाद मैंने इस मामले को लेकर एक ट्वीट भी किया था और लिखा कि,ये लिप एनहान्सिंग टूल का कमाल है और मेकअप की एक तकनीक है। उन्होंने आगे कहा कि, मैंने कोई भी प्लास्टिक सर्जरी नहीं करवाई है। ये पूरी तरह मेरा फैसला था और फिल्म में मेरे लुक के लिए ये जरूरी भी था। क्योंकि मैं उस फिल्म में एक जैज गर्ल का रोल निभा रही थी।’
इस बायोपिक में दिखाई देगी अनुष्का शर्मा
सोशल मीडिया पर Anushka Sharma को होठों के लिए किया गया था ट्रोल, तो एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स का किया कर दिया था मुंह बंदअनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के लिप सर्जरी की बात स्वीकार करने के बाद भी कुछ समय तक उन्हें ट्रोल किया जाता रहा। वहीं अनुष्का के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक में नजर आने वाली हैं और इस फिल्म की तैयारी के लिए अनुष्का इन दिनों क्रिकेट के अभ्यास में बिजी हैं।