Anushka Sharma : बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की निजी जिंदगी उनके फिल्मी करियर से कहीं ज्यादा दिलचस्प है। आज बॉलीवुड की यह अदाकारा टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की पत्नी हैं और दोनों एक बेटी और बेटे के माता-पिता भी बन चुके हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की लव स्टोरी में कई हीरो रहे हैं। एक्टर रणवीर सिंह के साथ उनकी लव स्टोरी तो चली लेकिन कामयाब नहीं हो सकी।
Anushka Sharma का कोहली से पहले इस क्रिकेट से अफेयर
ऐसे ही उसके बाद उनकी जिंदगी में एक और क्रिकेटर की एंट्री हो गई। आपने सही सुना, अनुष्का (Anushka Sharma) के जीवन में विराट कोहली के अलावा भी एक क्रिकेटर आया था। जिसकी जीवन संगिनी वो नहीं बनी लेकिन उस खिलाड़ी के साथ रिश्ता ज्यादा ख़ास रहा था। अब आप सोच रहे होंगे की विराट कोहली के अलावा किस क्रिकेटर ने अनुष्का के साथ रोमांटिक पल बिताए हैं तो चलिए इस सस्पेंस से और पर्दा उठाते हैं।
सुरेश रैना के साथ भी अनुष्का के रहे चर्चे
खबरें हैं कि ‘रब ने बना दी जोड़ी’ और ‘बैंड बाजा बारात’ जैसी फिल्मों में अपना हुनर दिखा चुकी अनुष्का (Anushka Sharma) ने सुरेश रैना को डेट किया है। दोनों काफी करीब भी आए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की मुलाकात लंदन में हुई थी। इसके बाद से दोनों एक-दूसरे के साथ ज्यादा वक्त बिताने का कोई मौका नहीं छोड़ते थे।
सूत्रों के मुताबिक दोनों की केमिस्ट्री जबरदस्त थी और दोनों एक-दूसरे की कंपनी में काफी खुश नजर आते थे। दोनों के प्यार के किस्से खूब सुने गए थे।
गुमनाम होकर खत्म हुआ रिश्ता
हालांकि उन्होंने कभी इस बात की पुष्टि नहीं की और न ही अपने रिश्ते को स्वीकारा। जिस तरह से उनका रिश्ता गुपचुप तरीके से चलता रहा, उसी तरह से उनकी प्रेम कहानी का भी अंत हो गया। आपको बता दें कि जब सुरेश रैना आप की अदालत में आए थे, तब उनसे भी एक्ट्रेस (Anushka Sharma) के साथ उनके कथित अफेयर के बारे में सवाल किया गया था और इसका जिक्र आते ही क्रिकेटर शरमाते नजर आए थे। उन्होंने इस रिश्ते से इनकार नहीं किया था। जिससे अफवाहों को और बल मिला था।
अनुष्का-विराट इन दिनों है पॉवरकपल
सुरेश रैना के बाद अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली ने एक-दूसरे को डेट किया। दोनों के रिश्ते को मीडिया में खूब कवरेज मिली। 11 दिसंबर 2017 को दोनों ने इटली में धूमधाम से शादी की थी और आज तक भी दोनों पॉवरकपल के रूप में जाने जाते हैं। आज जब भी ये कपल सोशल मीडिया या सार्वजनिक जगहों पर साथ नजर आता है, तो सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेता है।
यह भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से विराट कोहली के लाडले का कटा पत्ता, गंभीर ने उत्तरप्रदेश से बुलाया सबसे खूंखार खिलाड़ी