प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) हमेशा ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। हालांकि इस बार एकता अकेले ही नहीं बल्कि उनकी मां शोभा कपूर (Shobha Kapoor) भी खबरों का हिस्सा बन गई हैं। बता दें कि प्रोड्यूसर और उनकी मां के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी हो गया हैं। जिसकी वजह से उनकी मुसीबतें और बढ़ गई हैं।
दरअसल एकता कपूर (Ekta Kapoor) की एक वेब सीरीज हैं, जिस में सैनिकों की पत्नियों को दूसरे आदमियों के साथ संबंध बनाकर एन्जॉय करते दिखाया गया हैं। इस मामले में बिहार के बेगूसराय की एक अदालत ने प्रोड्यूसर के खिलाफ वारंट जारी किया हैं।
Ekta Kapoor की ‘ट्रिपल एक्स सीजन 2’ से जुड़ा
मामला

बता दें कि यह पूरा मामला एकता कपूर (Ekta Kapoor) की वेब सीरीज ‘ट्रिपल एक्स सीजन 2’ से जुड़ा हुआ हैं। इस सीरीज में 2 सैनिकों की पत्नियों को लेकर आपत्तिजनक सीन दर्शाए गए हैं और कहानी में दिखाया गया हैं कि जब सैनिक अपनी ड्यूटी पर जाते हैं, तब पत्नियां अपनी वासना के लिए किसी दूसरे आदमी के साथ शारीरिक संबंध बनाती हैं।
सैनिकों ने दााखिल किया परिवाद पत्र

एकता कपूर (Ekta Kapoor) की सीरीज के खिलाफ पूर्व सैनिक शंभू कुमार की ओर से 6 जून 2020 को सीजीएम कोर्ट में एक परिवाद पत्र दाखिल किया गया था। ‘ट्रिपल एक्स सीजन 2’ में दिखाए गए दृश्यों की वजह से सैनिकों में गुस्सा भरा हुआ हैं। जिसकी वजह से उन्होंने कोर्ट में परिवाद पत्र दाखिल किया हैं।
गौरतलब हैं कि इस मामले में फरवरी 2021 में एकता कपूर के और शोभा कपूर के खिलाफ समन जारी किया गया। वहीं केस की पैरवी कर रहे अधिवक्ता ने कहा कि पूर्व सैनिकों की ओर से कोर्ट में परिवाद पत्र दाखिल कर सीरीज मे दिखाए गए आपत्तिजनक सीन पर आपत्ति जताई हैं।
केस की पैरवी कर रहे अधिवक्ता ने दिया बयान

इस मामले में अब कोर्ट ने एकता कपूर (Ekta Kapoor) और शोभा कपूर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। सैनिकों की तरफ से केस की पैरवी कर रहे अधिवक्ता ऋषिकेश पाठक ने इस पूरे मामले पर अपने बयान में कहा हैं कि, 524/सी 2020 के तहत मामला दर्ज हुआ था। अब न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़िये :
ऑफिस के बाहर आते ही Ekta Kapoor पर नकाबपोश बदमाशों ने तान दी बंदूक, कैमरे में कैद हुई वारदात|