T20 World Cup 2022 : भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ कैच छोड़ने की वजह से काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद अर्शदीप सिंह को इस मैच को गंवाने का जिम्मेदार ठहराया गया था।
लेकिन एक बार फिर से अर्शदीप (Arshdeep Singh) T20 वर्ल्ड कप 2022 में हीरो बनकर उभरे है। इन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त गेंदजाबी की है। जिसकी वजह से हर तरफ उनकी ही तारीफ हो रही हैं।
Arshdeep Singh ने की शानदार गेंदबाजी

पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरे तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने बाबर आजम को जीरो पर आउट कर वापस पवेलियन भेजा। वहीं मोहम्मद रिजवान को भी अर्शदीप सिंह ने सस्ते में आउट कर के भेजा। बता दें कि मोहम्मद रिजवान को अर्शदीप सिंह ने अपनी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच आउट करवाया और पवेलियन भेजा।
अर्शदीप सिंह ने 3 खिलाड़ियों को किया आउट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस पाकिस्तान के खिलाफ इस महामुकाबले में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट कर यह विकेट अपने नाम किए। इस भारतीय गेंदबाज ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के अलावा आसिफ अली को शानदार गेंदबाजी दिखाते हुए आउट किया और टीम इंडिया की जीत में अपना योगदान दिया।
पाकिस्तान ने 20 ओवर में बनाए 158 रन

वहीं मैच की बात करें तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरूआत धीमी रही। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम बिना कोई रन दिए चलते बने। लेकिन शान मसूद और इफ्तिखार अहमद ने पारी को संभालते हुए रन बनाए। दोनों खिलाड़ियों ने टीम को डोर को संभालते हुए 76 रनों की साझेदारी की।
हालांकि इफ्तिखार अहमद ने 34 गेंदों पर 51 रनों की लंबी पारी खेली। उन्होंने इस पारी के दौरान 2 चौके और 4 छक्के जड़े। इसी के साथ पूरी टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 158 रन के साथ निपट गई।
यह भी पढ़िये :