Aryan Khan ड्रग्स केस मामले में Sameer Wankhede के खिलाफ सख्त होगा कारवाई, नौकरी पर भी खड़े हुए सवाल
Aryan khan ड्रग्स केस मामले में sameer wankhede के खिलाफ सख्त होगा कारवाई, नौकरी पर भी खड़े हुए सवाल

बॉलीवुड किंग खान के बेटे आर्यन खान (Aryan khan) को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा क्लीन चिट मिलने के बाद समीर वानखड़े (Sameer Wankhede) के हालत बद से बदतर होती जा रही हैं। दरअसल एनसीबी के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede), जिन्हें ड्रग्स केस मामले में फेमस हस्ती शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan khan) को गिरफ्तार करने की हिम्मत रखने के लिए किसी फिल्म का हीरो समझा जा रहा था, तो वहीं अब वह उन्हीं लोगों के बीच एक खलनायक साबित हो गए हैं।

Aryan Khan ड्रग्स केस मामले में Sameer Wankhede के खिलाफ सख्त होगा कारवाई, नौकरी पर भी खड़े हुए सवाल
Aryan Khan ड्रग्स केस मामले में Sameer Wankhede के खिलाफ सख्त होगा कारवाई, नौकरी पर भी खड़े हुए सवाल

आर्यन खान का नाम रिपोर्ट में नहीं हैं शामिल

Aryan Khan ड्रग्स केस मामले में Sameer Wankhede के खिलाफ सख्त होगा कारवाई, नौकरी पर भी खड़े हुए सवाल
Aryan Khan ड्रग्स केस मामले में Sameer Wankhede के खिलाफ सख्त होगा कारवाई, नौकरी पर भी खड़े हुए सवाल

जानकारी के अनुसार आईआरएस अधिकारी, जो कॉर्डेलिया क्रूज पर छापेमारी के समय तैनात थे और एनसीबी द्वारा अस्वीकार कर दिया गया हैं कि आर्यन खान Aryan khan) का नाम इस ड्रग केस में शामिल नहीं हैं। इस ड्रग्स-ऑन-क्रूज़ के पूरे मामले की जांच के लिए एक एसआईटी  टीम गठित की जाएगी तााकि पूरी जांच की रिपोर्ट गृह मंत्रालय पास दाखिल की जा सके। इसके साथ ही रिपोर्ट जांच में शामिल अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करेगी।

गठित टीम एसआईटी ने ड्रग्स मामले में आर्यन खान के शामिल होने से किया इंकार

Aryan Khan ड्रग्स केस मामले में Sameer Wankhede के खिलाफ सख्त होगा कारवाई, नौकरी पर भी खड़े हुए सवाल
Aryan Khan ड्रग्स केस मामले में Sameer Wankhede के खिलाफ सख्त होगा कारवाई, नौकरी पर भी खड़े हुए सवाल

आर्यन खान (Aryan khan) ड्रग्स -ऑन-क्रूज़  मामले के लिए गठित टीम एसआईटी ने शुरूआती जांच में पाया कि छापेमारी और गिरफ्तारी करने वाली टीम में कई कामियां शामिल है। रिपोर्ट के अनुसार आर्यन खान (Aryan khan) के ड्रग्स की खरीद और कब्जे में शामिल होने के बारे में स्पष्ट रूप से इनकार करने के बावजूद, जांच अधिकारी ने आर्यन के व्हाट्सएप चैट को औपचारिक रूप से मोबाइल फोन को जब्त किए बिना ही चेक करना शुरू कर दिया था।

अरबाज मर्चेंट के बयान के अनुसार आर्यन खान हैं बेकसूर

Aryan Khan ड्रग्स केस मामले में Sameer Wankhede के खिलाफ सख्त होगा कारवाई, नौकरी पर भी खड़े हुए सवाल
Aryan Khan ड्रग्स केस मामले में Sameer Wankhede के खिलाफ सख्त होगा कारवाई, नौकरी पर भी खड़े हुए सवाल

रिपार्ट  में यह भी कहा गया हैं कि  मर्चेंट ने जांच अधिकारी को बताया कि आर्यन को पता था कि वहां ऐसा कुछ हो  सकता हैं क्योंकि एनसीबी बहुत सक्रिय हैं और वे मुश्किल में पड़ सकते हैं। साथ ही अरबाज मर्चेंट के दिए गए बयान के अनुसार यह भी नहीं कहा गया हैं कि बरामद किया गया ड्रग्स आर्यन खान (Aryan khan) का था या वह किसी भी ड्रग्स की खरीद फरोख्त में शामिल था।”

आर्यन खान की व्हाट्सएप चैट की गई थी लीक

Aryan Khan ड्रग्स केस मामले में Sameer Wankhede के खिलाफ सख्त होगा कारवाई, नौकरी पर भी खड़े हुए सवाल
Aryan Khan ड्रग्स केस मामले में Sameer Wankhede के खिलाफ सख्त होगा कारवाई, नौकरी पर भी खड़े हुए सवाल

जानकारी के अनुसार एसआईटी की रिपोर्ट में उस टीम को भी दोषी ठहराया गया हैं जिसमें कोर्ट की सुनवाई से पहले मीडिया को आर्यन खान (Aryan khan) की व्हाट्सएप चैट लीक करके एक बड़ी गलती की हैं।

समीर वानखेड़े के खिलाफ की जा रही हैं जांच

Aryan Khan ड्रग्स केस मामले में Sameer Wankhede के खिलाफ सख्त होगा कारवाई, नौकरी पर भी खड़े हुए सवाल
Aryan Khan ड्रग्स केस मामले में Sameer Wankhede के खिलाफ सख्त होगा कारवाई, नौकरी पर भी खड़े हुए सवाल

एनसीबी द्वारा मामले की जांच से ही वानखेड़े के सारे पिछले कामों की जांच की जा रही हैं। उन पर रंगदारी के आरोप भी लगाए गए हैं जिसके कारण मामला और बिगड़ता प्रतीत हो रहा हैं। इसके साथ ही उनके जाति प्रमाण प्रत्र की वैधता सहित अन्य आरोपों के साथ उन पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा हैं।

नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर लगाए आरोप

Aryan Khan ड्रग्स केस मामले में Sameer Wankhede के खिलाफ सख्त होगा कारवाई, नौकरी पर भी खड़े हुए सवाल
Aryan Khan ड्रग्स केस मामले में Sameer Wankhede के खिलाफ सख्त होगा कारवाई, नौकरी पर भी खड़े हुए सवाल

वहीं आर्यन खान (Aryan khan) के ममाले के साथ वानखेड़े पर कई आरोपों की छड़ी सी लग गई हैं। महाराष्ट्र के मंत्री और राकांपा नेता नवाब मलिक ने आरोप लगाया हैं कि समीर वानखेड़े ने सरकारी नौकरी पाने के लिए फर्जी जाति प्रमाण पत्र का इस्तेमाल किया हैं। मलिक के आरोपों के अनुसार मलिक के जन्म में वानखेड़े पैदाइशी मुसलमान हैं, लेकिन कथित तौर पर एक आरक्षित श्रेणी के माध्यम से नागरिक सेवाओं (यूपीएससी) की परीक्षा में शामिल हुए और भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी के पद पर तैनात हो गए।

समीर वानखेड़े की टीम के खिलाफ भी की जाएगी जांच

Aryan Khan ड्रग्स केस मामले में Sameer Wankhede के खिलाफ सख्त होगा कारवाई, नौकरी पर भी खड़े हुए सवाल
Aryan Khan ड्रग्स केस मामले में Sameer Wankhede के खिलाफ सख्त होगा कारवाई, नौकरी पर भी खड़े हुए सवाल

आर्यन खान (Aryan khan)मामले में अधिकारियों द्वारा गलत जांच के बाद यह बताया गया है कि सरकार ने सक्षम प्राधिकारी को वानखेड़े के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है। आईएएनएस की रिपार्ट के अनुसार ड्रग्स केस में किसी भी निर्दोष को फंसाने के लिए अधिकारियों को बख्शा नहां जाएगा। साथ ही अगर उस क्रूज पर यात्रा कर रहे किसी भी व्यक्ति को गलत तरीके से परमिशन दी गई हैं तो इस मामले पर सख्त करवाई की जाएगी।

एनसीबी महानिदेशक ने दिया अपना बयान

Aryan Khan ड्रग्स केस मामले में Sameer Wankhede के खिलाफ सख्त होगा कारवाई, नौकरी पर भी खड़े हुए सवाल
Aryan Khan ड्रग्स केस मामले में Sameer Wankhede के खिलाफ सख्त होगा कारवाई, नौकरी पर भी खड़े हुए सवाल

वहीं जानकारी के अनुसार समीर वानखेड़े सहित टीम के अधिकांश सदस्यों को एनसीबी से बाहर कर दिया गया है साथ ही उन को सख्त कारवाई का सामना कर पड़ सकता हैं। वहीं दूसरी ओर एनसीबी के महानिदेशक एसएन प्रधान ने पीटीआई को दिए अपने एक बयान में कहा हैं कि

‘समीर वानखेड़े और उनकी अगुवाई वाली टीम पर तत्कालीन एक्शन नहीं ले सकते इसके लिए उनके पास “कुछ होना चाहिए।’

ड्रग्स केस में आएगें नए मोड़

Aryan Khan ड्रग्स केस मामले में Sameer Wankhede के खिलाफ सख्त होगा कारवाई, नौकरी पर भी खड़े हुए सवाल
Aryan Khan ड्रग्स केस मामले में Sameer Wankhede के खिलाफ सख्त होगा कारवाई, नौकरी पर भी खड़े हुए सवाल

वहीं दूसरी ओर आर्यन खान (Aryan khan) को क्लीन चीट मिलने के बाद सबकी निगाहें आने वाले समय पर टीकी हैं। अब देखने वाली बात ये होगी कि ये केस आगे क्या रूख लेता हैं?

"