बॉलीवुड में अक्सर किसी-न- किसी वजह से एक्टर्स विवादों के घेरे में नजर आते रहते है। ऐसा ही एक विवाद पिछले काफी समय से सुर्खियों में चल रहा है, जो कि बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़ा है। दरअसल Aryan Khan को मुंबई क्रूज के ड्रग्स मामले में क्लीन चिट मिल गई है। NDPC कोर्ट में एनसीबी ने शुक्रवार यानी 27 मई को चार्जशीट दायर की थी। और इस चार्जशीट में Aryan Khan का नाम नहीं दिया। यानी आर्यन के खिलाफ ड्रग्स केस में कोई सबूत नहीं मिल पाया है। ऐसे में अब एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर मुसीबतों के पहाड़ टूट पड़े है। ऐसा कहा जा रहा है कि खराब जांच के चलते उन पर सरकार एक्शन लेती नजर आ सकती है।
ड्रग केस में Aryan Khan को मिली क्लीनचिट

दरअसल बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे Aryan Khan को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शुक्रवार यानी 27 मई को ड्रग्स ऑन क्रूज मामले में क्लीन चिट दे दी है। बता दें एनसीबी ने मुंबई की एक अदालत में 14 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया, जिसमें आर्यन खान का नाम शामिल नहीं था। वहीं आर्यन खान के अलावा अविन शाहू, गोपाल जी आनंद, समीर साईघन, भास्कर अरोड़ा और मानव सिंघल के खिलाफ सबूतों के अभाव में आरोप पत्र नहीं दायर किया गया है। बता दें आर्यन खान के खिलाफ इस केस में एक जांच कमेटी का गठन किया गया था, जिसमें ये पाया गया कि आर्यन खान का इस मामले में कोई हाथ नहीं था।
एनसीबी के डीडीजी संजय कुमार सिंह ने दिया ये बयान

इसी बीच एनसीबी के डीडीजी संजय कुमार ने इस मामले में एक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आर्यन के खिलाफ हमें प्रमाण नहीं मिले और इसलिए हम उनके खिलाफ चार्जशीट फाइल नहीं कर रहे हैं। हमारी जांच जो हुई है, वह निष्पक्ष जांच रही है। हमने पाया है कि छह लोगों के खिलाफ हमें प्रमाण नहीं मिले हैं जिनके खिलाफ चार्जशीट फाइल नहीं किया है। बाकी 14 में से 13 लोगों के पास से ड्रग की रिकवरी हुई है। उनके पास से मिले बाकी सबूत ये साबित करते हैं, उन्होंने ड्रग पैडलर से ड्रग लेकर दोस्तों को उपलब्ध कराया गया। इसके साथ ही उन्होंने कहा,
“स्पष्ट करना चाहूंगा कि शुरुआती जांच में ही ही साफ हो गया था कि ड्रग जो मिला था, वह आर्यन खान के लिए नहीं था. वॉट्सएप चैट इस केस से आर्यन खान को लिंक नहीं करते. उन्होंने कहा कि मेडिकल जांच नहीं कराई गई थी, जिससे ये साबित नहीं होता कि उन्होंने ड्रग लिया था “
खराब जांच के चलते समीर वानखेड़े पर गिरी गाज

दरअसल एनसीबी ने 6 लोगों के खिलाफ ठोस सबूत न मिलने की वजह से उनका नाम चार्जशीट में नहीं मेंनशन किया है, लेकिन आर्यन खान को क्लीनचिट मिलने से एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर खतरे के बादल मंडराते हुए नजर आ रहे है। ऐसा कहा जा रहा है कि खराब जांच के चलते अधिकारी वानखेड़े पर सरकार कार्रवाई कर सकती है। इसके साथ ही एनसीबी ने ये भी कहा है कि अगर भविष्य में कोई सबूत मिलते है तो ये केस फिर से एक बार दोबारा खोला जा सकता है।
2 अक्टूबर को एनसीबी ने क्रूज शिप पर मारी थी छापी

दरअसल ये मामला है 2 अक्टूबर 2021 का जब मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज शिप में एनसीपी ने छापामारी की थी। इसमें उन्होंने Aryan Khan सहित उनके दो उनके दो दोस्तों-अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धामेचा को अरेस्ट किया था। लिहाजा आर्यन के पास किसी भी तरह का नशीला पदार्थ एनसीबी के अफसरों को नहीं मिला था। वहीं गिरफ्तारी के बाद आर्यन खान को मुंबई के किला कोर्ट ने एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया था। कस्टडी में रहने के बाद उन्हें आर्थर रोड जेल भेज दिया गया था। करीब 26 दिन तक जेल में रहने के बाद उन्हें जमानत मिली थी। वहीं इस केस में अब ये क्लीयर हो गया है कि आर्यन खान का इस मामले में ड्रग्स को लेकर कुछ हाथ नहीं था।