जहां बीते कुछ समय पहले ही बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को लंबे समय से चल रहे क्रूज ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) से क्लीन चीट मिल चुकी हैं। तो वहीं अब आर्यन खान (Aryan Khan) ने बीते गुरुवार को ही विशेष एनडीपीएस अदालत के समक्ष याचिका दायर की हैं।
उन्होंने अदालत के समक्ष अपनी विशेष याचिका के तहत अपने पासपोर्ट को वापस किए जाने की मांग की हैं। अदालत ने एनसीबी को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया और इस मामले की सुनावई की 13 तारीख तय की गई हैं।
Aryan Khan को ड्रग्स मामले में मिल चुकी हैं क्लीन चिट
जानकारी के अनुसार आर्यन खान (Aryan Khan) को एनसीबी ने पिछले साल अक्तूबर की शुरुआत में ही हाई-प्रोफाइल ड्रग्स मामले में एक पार्टी में गिरफ्तार किया था। जिसके कारण आर्यन खान को लगभग 26 दिनों बाद जमानत मिली थी। लेकिन हाल ही में शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को इस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) से क्लीन चिट मिल चुकी हैं।
आर्यन खान ने पासपोर्ट के लिए की मांग
दरअसल क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान (Aryan Khan) के साथ करीब पांच लोगों को अब तक छोड़ दिया गया हैं। मगर जमानत के तौर पर आर्यन खान को कोर्ट में अपनी पासपोर्ट जमा करवाना पड़ा था। लेकिन अब जमानत के बाद आर्यन खान ने विशेष अदालत में एक याचिका दायर की हैं। जिसमें उन्होंने अपने पासपोर्ट वापिस किए जाने की मांग की हैं।