क्या मैं जेल में रहने के लायक हूं? जेल में बंद Aryan Khan बार - बार पूछते रहे यही सवाल
क्या मैं जेल में रहने के लायक हूं? जेल में बंद Aryan khan बार - बार पूछते रहे यही सवाल

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan khan) को ड्रग केस मामले में क्लीन चिट मिल चुकी हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने पिछले साल मुंबई के बाहर एक क्रूज पर रेड डाली थी। इस छापेमारी में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan khan) को भी गिरफ्तार किया गया था।

इस केस में लंबा इंतजार करने के बाद पिछले महीने ही आर्यन खान (Aryan khan) को क्लीन चिट मिली थी। अभी तक आर्यन खान का ड्रग केस में कोई भी बयान सामने नहीं आया हैं। वहीं अब एनसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आर्यन खान के बयान का खुलासा किया हैं।

एनसीबी अधिकारी ने खोले Aryan Khan के बयान के राज 

क्या मैं जेल में रहने के लायक हूं? जेल में बंद Aryan Khan बार - बार पूछते रहे यही सवाल
क्या मैं जेल में रहने के लायक हूं? जेल में बंद Aryan Khan बार – बार पूछते रहे यही सवाल

जानकारी के अनुसार एनसीबी के अधिकारी संजय सिंह ने आर्यन खान (Aryan khan) ड्रग केस मामले में जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) का नेतृत्व किया था। उन्होंने ही इस पूरे मामले में सभी आरोपियों से पूछताछ की थी। अभी हाल ही में अपने दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया हैं कि आर्यन खान ने पूछताछ के दौरान क्या कहा था? जांच अधिकारी संजय सिंह ने अपने दिए इंटरव्यू में बताया कि,

“आर्यन ने उससे कहा, ‘सर, मुझे एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर के रूप में दिखाया जा रहा है, कि मैं ड्रग्स बेचता हूं, क्या ये आरोप बेतुके नहीं हैं? उस दिन मेरे पास से कोई ड्रग्स नहीं मिली फिर भी मुझे गिरफ्तार किया गया।”

जांच अधिकारी संजय सिंह ने यह भी बताया कि,

“आर्यन ने उन से पूछा कि क्या में इतने लंबे समय तक जेल में रहने के काबिल हूं जबकि मैंने कुछ किया ही नहीं हैं? ‘सर, आपने मेरे साथ बहुत गलत किया है और मेरी प्रतिष्ठा को बर्बाद कर दिया है। मुझे इतने हफ्ते जेल में क्यों बिताने पड़े? क्या मैं वास्तव में इसके लायक था?”

आर्यन खान की जमानती बनी जूही चावला 

क्या मैं जेल में रहने के लायक हूं? जेल में बंद Aryan Khan बार - बार पूछते रहे यही सवाल
क्या मैं जेल में रहने के लायक हूं? जेल में बंद Aryan Khan बार – बार पूछते रहे यही सवाल

आपको बता दें पिछले साल अक्तूबर महीने में शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan khan) को ड्रग केस में गिरफ्तार किया गया था। आर्यन खान को इस दौरान रिमांड पर भी भेजा गया था और उन्हें करीब 26 दिन की हिरासत के बाद जमानत मिली थी। आर्यन की जमानती शाहरूख खान की करीबी दोस्त एक्ट्रेस जूही चावला बनी थी। उन्होंने आर्यन की जमानत के लिए एक लाख तक का बॉन्ड भरा था। वहीं, 28 मई को जब एनसीबी ने कोर्ट में अपनी चार्जशीट दाखिल की थी। इस चार्जशीट में कहा गया था कि, ड्रग केस की जांच के दौरान आर्यन के पास कोई ड्रग्स नहीं मिला हैं। जिसके बाद आर्यन को क्लीन चिट मिल गई।

"