पुराने जमाने की मशहूर अभिनेत्री आशा पारेख (Asha Parekh) हमेशा ही अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में छाई रही हैं। उनकी पर्सनल लाइफ किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं हैं।
आशा पारेख (Asha Parekh) ने अपनी जिंदगी में बहुत उतार – चढ़ाव देखें हैं। उन्होंने अपने सच्चे प्यार की तलाश में जिंदगीभर शादी नहीं की थी।
Asha Parekh ने इन अभिनेताओं के साथ किया काम
बता दें कि आशा पारेख (Asha Parekh) नाम बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार हैं। उन्होंने अपने करियर में बॉलीवुड के सभी बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया था। जिन में राजेश खन्ना (Rajesh Khanna), मनोज कुमार (Manoj Kumar), सुनील दत्त (Sunil Dutt) और धर्मेंद्र (Dharmendra) जैसे बड़े स्टार्स शामिल थे। खबरों की मानें तो आशा पारेख अपने दौर की सबसे मंहगी एक्ट्रेस थी।
आशा पारेख इस शख्स से करती थी प्यार
खैर आखिर में आते हैं इस सवाल पर की आशा पारेख (Asha Parekh) ने ताउम्र शादी क्यों नहीं की थी? लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आशा पारेख को कोई पसंद नहीं था। जानकारी के अनुसार आशा पारेख फिल्ममेकर नासिर हुसैन (Nasir Hussain) से बेहद प्यार करती थी। बता दें कि नासिर, एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) के अंकल, मशहूर डायरेक्टर रहे मंसूर खान के पिता और इमरान खान के दादाजी हैं। हालांकि आशा (Asha Parekh) को अपना प्यार कभी नहीं मिल सका।
आखिर किस वजह से आशा पारेख ने नहीं की शादी
गौरतलब हैं कि आशा पारेख (Asha Parekh) ने अपनी बायोग्राफी में इस बात का जिक्र किया हैं कि, वह नासिर साहब के परिवार की बहुत कद्र करती थी। साथ ही वह नहीं चाहती थी कि उनके ऊपर ‘होमब्रेकर’ होने का इल्जाम लगे। ऐसे में एक यहीं वजह थी जिस की वजह से नासिर और आशा पारेख जीवन में एक – दूसरे के करीब आए।
यह भी पढ़िये :
ज्योतिषी में गहरी आस्था रखते थे Rajesh Khanna, फिर इस वजह से उठ गया था विश्वास|