Posted inबॉलीवुड

2026 की शुरूआत पर करीना कपूर ने सुनाया बीते साल का दुख, बोलीं – ‘हम बहुत रोए और मेरे बच्चे………’

At The Beginning Of 2026, Kareena Kapoor Recounted The Sorrow Of The Past Year
At the beginning of 2026, Kareena Kapoor recounted the sorrow of the past year

Kareena Kapoor: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर हमेशा में ही सुर्खियों में छाई रहती हैं. अब हाल ही में एक्ट्रेस ने नए साल 2026 की शुरूआत में फैंस को बधाई जेते हुए, अपने परिवार के मुश्किल पलों को याद किया है. दरअसल, करीना (Kareena Kapoor) ने सोशल मीडिया पर सैफ अली खान के साथ एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें उन्होंने नए साल की शुभकामनाओं के साथ सैफ पर चाकू से हुए हमले को भी याद किया. चलिए तो आगे जानते हैं एक्ट्रेस ने क्या-क्या कहा?

Kareena Kapoor ने पोस्ट में क्या कहा?

करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है. जिसमें वह अपने पति सैफ अली खान के साथ दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर का हाई नेक पहना है, तो सैफ ने ग्रे कलर की टीशर्ट. वहीं करीना ने सेल्फी के साथ लंबा – चौड़ा पोस्ट भी लिखा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, जैसे ही हम बैठकर इस बात पर सोचते हैं कि हम साल के आखिरी दिन तक पहुँच गए हैं… हम इतनी दूर तक आए हैं। 2025 हमारे, हमारे बच्चों और हमारे परिवारों के लिए एक मुश्किल साल रहा है… लेकिन हम सिर ऊँचा करके, हँसते हुए और हिम्मत बनाए रखकर इससे गुज़रे। हम बहुत रोए, हमने प्रार्थना की और अब हम यहाँ हैं. 

सपोर्ट के लिए फैंस को कहा धन्यवाद

करीना (Kareena Kapoor) ने आगे लिखा, 2025 ने हमें सिखाया कि इंसान का स्वभाव निडर होता है, प्यार सब पर जीत हासिल करेगा और बच्चे हमारी सोच से ज़्यादा बहादुर होते हैं… हम अपने फैंस, अपने दोस्तों और उन सभी को धन्यवाद देना चाहते हैं जो हमारे साथ खड़े रहे और हमारा साथ देते रहे… और सबसे ऊपर सर्वशक्तिमान भगवान को। हम 2026 में अपने अंदर एक नई आग, अपार कृतज्ञता और सकारात्मकता और जो हम सबसे अच्छा करते हैं, उसके लिए एक कभी न खत्म होने वाले जुनून के साथ प्रवेश कर रहे हैं… फिल्में… जैसा कि मैं हमेशा कहता हूँ, चढ़दी कला. सभी को नया साल मुबारक हो.

साल 2025 में करीना के साथ क्या हुआ?

गौरतलब है कि, साल 2025 की शुरूआत 16 जनवरी के दिन करीना कपूर (Kareena Kapoor)  के घर में बदमाश घुस आया था. जिसने एक्ट्रेस के बांद्रा स्थित घर में सैफ अली खान पर हमला कर दिया था. जिस वजह से सैफ को अस्पताल में एडमिट करवाना पड़ा था. एक्टर की रीढ़ की हड्डी में चोट लगी थी और 5 घंटे सर्जरी चली थी. अब सैफ अली खान बिल्कुल ठीक है. लेकिन करीना इस हादसे को अब तक नहीं भूल पाई हैं. उन्होंने साल 2026 की शुरूआत में फिर बुरी यादों का जिक्र किया है.

यह भी पढ़ें : इस एक्टर ने करीना कपूर खान को कहा बूढ़ी, बोला – मेरी माँ बनने की उम्र है फिर भी………..

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...