Posted inबॉलीवुड

Bigg Boss 19: अयान लाल ने खोला सबसे बड़ा राज, माँ कुनिका नहीं, इस कंटेस्टेंट को बताया असली विनर

Ayan Lal Reveals The Biggest Secret, Calls This Contestant The Real Winner Bigg Boss 19
Ayan Lal reveals the biggest secret, calls this contestant the real winner Bigg Boss 19

Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ का फिनाले अब करीब आ गया है. फैमिली वीक के दौरान घर में काफी रौनक देखने को मिली. जिसमें सभी सदस्यों के परिवार वाले उनसे मिलने के लिए आए. वहीं कुनिका सदांनद के बेटे अयान लाल भी बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के घर में गए थे. बाहर आने के बाद से ही वह सुर्खियों में छाए हुए हैं. अब अयान ने बिग बॉस के विनर पर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि उनकी मां कुनिका के अलावा कौन इस सीजन की ट्रॉफी उठा सकता है.

Bigg Boss 19 का कौन होगा विनर?

दरअसल, बिग बॉस 19 के घर से बाहर आने के बाद मिर्ची प्लस को दिए इंटरव्यू में एक्टर अयान लाल (Ayaan lall) से जब विनर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपनी मां कुनिका सदानंद (Kunickaa Sadanand) के अलावा गौरव खन्ना का नाम लिया. उन्होंने कहा कि, ‘पहले ही बोल दूं. मेरे लिए तो मम्मी विनर हैं लेकिन आपने कहा है कि मम्मी नहीं. ऐसे में इस शर्त के अनुसार अपनी माँ को ना चूज कर तो मुझे लगता है गौरव खन्ना भाई.

अगर टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की बात करूं, तो मेरी लिस्ट में गौरव भाई, अमाल भाई, फरहाना, तान्या और अशनूर आते हैं. बशर्ते मां इस रेस में न हों। अगर मां होतीं, तो मेरी पहली पसंद हमेशा वही रहतीं. अब मां के बिना टॉप 3 की बात करूं, तो मुझे लगता है अमाल भाई, फरहाना और गौरव भाई निश्चित रूप से पहुंचेंगे, और ईमानदारी से कहूं तो, अगर मेरी मां प्रतियोगिता में नहीं होंगी, तो मुझे पूरा यकीन है कि जीके भाई (गौरव खन्ना) ही इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर लेंगे.

Bigg Boss 19 Finale: बिग बॉस 19 की फाइनल डेट हुई कन्फर्म! जानिए किस कंटेस्टेंट के सिर सजेगा विनर का ताज

कौन होगा घर से बाहर?

गौरतलब है कि, इस हफ्ते घर से एलिमिनेट होने के लिए गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) के अलावा माल मलिक, फरहाना भट्ट, अशनूर कौर, प्रणित मोरे, मालती चाहर, कुनिका सदानंद और तान्या मित्तल भी हैं. ऐसे में किसी का भी घर से पत्ता कट सकता है. अब वीकेंड के वार पर पता लगेगा कि फिनाले वीक से पहले किसका टिकट कटेगा. लेकिन सभी के फैंस अपने फेवरेट के जीतने की दुआ कर रहे हैं. वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) का फिनाले 7 दिसंबर को होगा.

ये भी पढ़ें : Bigg Boss 19: पॉपुलैरिटी रेस में ये 5 कंटेस्टेंट्स सबसे आगे, लिस्ट में अमाल मलिक का नाम गायब

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...