Brahmastra 2 पर Ayan Mukerji का बड़ा खुलासा, पार्ट 2 को इस वजह से बनाना होगा काफी मुश्किल
Brahmastra 2 पर Ayan Mukerji का बड़ा खुलासा, पार्ट 2 को इस वजह से बनाना होगा काफी मुश्किल

Bollywood : अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) इन दिनों अपनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) की सफलता का स्वाद चख रहे हैं। उन्हें इस फिल्म को बनाने में कई साल लग गए। हालांकि उनकी मेहनत रंग लाई और रिलीज का तीसरा हफ्ता बीतने के बाद भी ‘ब्रह्मास्त्र’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही हैं। दर्शकों को यह फिल्म इतनी अच्छी लगी हैं कि वह अब दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन फिल्म के संवाद को लेकर अयान (Ayan Mukerji) की काफी आलोचना हो रही हैं।

बहरहाल उन्होंने इन आलोचनाओं को भी सकारात्‍मक रूप से लिया हैं और दर्शकों से वादा किया हैं कि ‘ब्रह्मास्त्र 2’ (Brahmastra 2) में ज़रा भी शिकायत का मौका नहीं मिलेगा।

Ayan Mukerji  ने ब्रह्मास्त्र 2’ बनाना बताया मुश्किल

Brahmastra 2 पर Ayan Mukerji का बड़ा खुलासा, पार्ट 2 को इस वजह से बनाना होगा काफी मुश्किल
Brahmastra 2 पर Ayan Mukerji का बड़ा खुलासा, पार्ट 2 को इस वजह से बनाना होगा काफी मुश्किल

दरअसल हाल ही में सोनी यूजिक इंडिया को दिए गए अपने इंटरव्यू में अयान  (Ayan Mukerji)ने कहा हैं कि, वह ‘ब्रह्मास्त्र’ के दूसरे पार्ट में संवाद को बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे। आगे उन्होंने कहा कि, हमारा देश बहुत बड़ा है और ऐसे में सभी को ‘ब्रह्मास्त्र’ देखने में ही छह महीने गुजर जाएंगे। जिसकी वजह से वह ‘ब्रह्मास्त्र 2’ में 2, 3 साल का अंतर रख सकते हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह अगले साल ही ‘ब्रह्मास्त्र 2’ रिलीज कर पाए तो यह बहुत ही बढ़िया होगा।

ब्रह्मास्त्र को बताया ‘मेड इन इंडिया’

Brahmastra 2 पर Ayan Mukerji का बड़ा खुलासा, पार्ट 2 को इस वजह से बनाना होगा काफी मुश्किल
Brahmastra 2 पर Ayan Mukerji का बड़ा खुलासा, पार्ट 2 को इस वजह से बनाना होगा काफी मुश्किल

अयान (Ayan Mukerji) ने अपने इंटरव्यू में आगे कहा कि, ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 1’ (Brahmastra) पूरी तरह से ‘मेड इन इंडिया’ थी। इस फिल्म को बनाना अपने आप में ही एक बहुत बड़ी चुनौती थी। इसलिए वह पार्ट 2 (Brahmastra 2) में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं। जिसकी वजह से इस बार फिल्म को बनाना बहुत बड़ा चैलेंज होने वाला हैं।

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर की शानदार कमाई

Brahmastra 2 पर Ayan Mukerji का बड़ा खुलासा, पार्ट 2 को इस वजह से बनाना होगा काफी मुश्किल
Brahmastra 2 पर Ayan Mukerji का बड़ा खुलासा, पार्ट 2 को इस वजह से बनाना होगा काफी मुश्किल

बता दें कि फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को नौ सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज किया गया था। फिल्म ने शानदार कमाई करते हुए अब तक कुल कलेक्‍शन का आंकड़ा 250 करोड़ के पार कर लिया हैं। वहीं फिल्म में रणबीर के अलावा आलिया भट्ट(Alia Bhatt),अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन भी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। 

यह भी पढ़िये :

Ranbir Kapoor की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र ने बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार प्रदर्शन, चौथे दिन इतने करोड़ रहा कलेक्शन|

रिलीज के कुछ घंटों बाद ही लीक हुई Ranbir Kapoor की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र, मेकर्स को लगा तकड़ा झटका|

Ranbir Kapoor की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ दुनियाभर में करीब 9000 स्क्रीन्स पर हुई रिलीज, बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल कर पाएगी फिल्म?|