Munawar Faruqui बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) का फिनाले होने में अब बस 5 दिन ही बाकी हैं। फिनाले के करीब आते ही शो में हंगामा बढ़ता ही जा रहा है। हाल ही में वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट आयशा खान (Ayesha Khan) को घर से बाहर कर दिया गया है। ऑडियंस से बहुत कम वोट मिलने के बाद उन्हें बिग बॉस के घर से बाहर होना पड़ा। आयशा खान को विक्की जैन (Vicky Jain), अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और ईशा मालवीय (Esha Malviya) के साथ नॉमिनेट किया गया था। वहीं शो से बाहर आते ही आयशा खान ने अपना पहला पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) पर तंज कसा है।
बिग बॉस से बाहर आते ही आयशा ने शेयर किया पोस्ट
THE MOMENT #AyeshaKhan got Evicted!!
& #AnkitaLokhande #VickyJain #IshaMalviya reached to Finale week 🙃#MannaraChorpa ne apni bat prove kar di 😍Follow me Pls 🙏#BB17 #BiggBos17 #BiggBoss #BiggBoss17 #MunAra #AnkuHolics pic.twitter.com/LfEGYTA0ik
— Bigg Boss Livefeed_24X7 (@Sk_Khonji__24X7) January 20, 2024
बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) से एलिमिनेट होने के बाद आयशा खान (Ayesha Khan) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना पहला पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा, ‘ये बेहद ही मुश्किल भरी जर्नी रही, इमोशनल रोलर कोस्टर रहा, लेकिन आप लोगों ने मुझे जिस तरह से प्यार दिया और सपोर्ट किया, उसे देखकर मैं काफी हैरान हूं। ये आप सबके बिना बिल्कुल भी पॉसिबल नहीं था। आपके प्यार के लिए आभारी और ऋणी हूं।’
आयशा ने Munawar Faruqui पर कसा तंज
इसके बाद आयशा खान (Ayesha Khan) ने अपने पोस्ट में एक शायरी भी लिखी। उन्होंने लिखा, जिंदगी सौंप दी है आपके हाथों में,बस आपका प्यार चाहिए!! पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त। इसके साथ ही आखिर में अपना नाम लिखा। आयशा के इस पोस्ट को देखकर लोग कयास लगा रहै हैं कि उन्होंने पिक्चर अभी बाकी है मैरे दोस्त वाली बात मुनव्वर फारूखी (Munawar Faruqui) के लिए लिखी है।
28 जनवरी को होगा फिनाले
बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के वीकेंड का वार में इस बार डबल एविक्शन हुआ। आयशा खान और ईशा मालवीय शो से बाहर हो चुकी हैं। बिग बॉस को अपने टॉप 7 मिल चुके हैं। आपको बता दें कि बिग बॉस 17 का ग्रेंड फिनाले 28 जनवरी को होने वाला है। फिनाले को लेकर तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं। फिनाले में अरुण श्रीकांत (Arun Shrikant), मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui), मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra), अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar), अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) ने अपनी जगह बनाई है।
ये भी पढ़ें: शिखर धवन की अचानक चमकी किस्मत, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिला मौका, इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस