बॉलीवुड की अभिनेत्रियां अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जानी जाती हैं और साथ ही अपने लाइफस्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं। इनका लग्जरी लाइफस्टाइल देख कर हर कोई इनकी तरह ही बनना चाहता हैं। बात करें बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों की फीस की तो, यह करोड़ों में चार्ज करती हैं। इन अभिनेत्रियों के बारे में ताे सभी को पता होगा पर क्या आप जानते हैं, टीवी इंडस्ट्री (TV industry) की अभिनेत्रियों के बारे में? टीवी इंडस्ट्री (TV industry) की यह अभिनेत्रियां भी बॉलीवुड की हसीनाओं से किसी भी मामले में कम नहीं हैं। टीवी जगत की यह अभिनेत्रियां भी मोटी रकम चार्ज करती हैं। आज हम इस आर्टिकल के जरिए बता रहे है ऐसी ही कुछ अभिनेत्रियों के बारें में ।
1. हिना खान
टीवी इंडस्ट्री (TV industry) की एक्ट्रेस हिना खान को कौन नहीं जानता ? हिना खान छोटे पर्दे की एक मशहूर एक्ट्रेस हैं। इन्होंने अपने करियर की शुरूआत सीरियल “यह रिश्ता क्या कहलाता है” से की थी। इसमें हिना अक्षरा के किरदार में दिखाई दी थी। इस सीरियल से एक्ट्रेस घर घर फेमस हो गई थी, इनके लाखों फैंस हैं। इस सीरियल में कई साल काम करन के बाद हिना बिग बॉस में दिखाई दी थी। इन्होंने कई एल्बम में भी काम किया हैं और आज के समय में हिना हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी एक्टीव हैं। ऐसे में हिना खान हर एपिसोड का डेढ़ से दो लाख के बीच में चार्ज करती थी।