4. सुरभी ज्योति
सुरभी ज्योति ने अपने करियर की शुरूआत पंजाबी फिल्म से की थी। पंजाब में फेसम होने के बाद सुरभि ने अपना रूख टीवी इंडस्ट्री (TV industry) की ओर किया। आज के समय में सुरभी ज्योति का नाम टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्रियों में आता हैं। सुरभी को छोटे पर्दे की नागिन भी कहा जाता हैं, इनकी बेहतरीन अदाकारी का नागिन सीरियल हिट होने में काफी योगदान था। इस वक्त सुरभी एक एपिसोड की फीस 70- 75 हजार रूपए लेती हैं।