70 के दशक की बात करें तो उस दौर में बॉलिवुड (Bollywood) की ऐसी कई अभिनेत्रियाँ थी जिनकी खूबसूरती के लोग आज भी कायल हैं। आज के समय की अत्रिनेत्रियाँ भी 70 के दशक की अत्रिनेत्रियों के आगे हर मामले में फेल हैं। समय के साथ इंसान की खूबसूरती तो ढल जाती हैं पर उनका अंदाज कभी फिका नहीं पड़ता हैं। ऐसी ही कुछ अभिनेत्रियाँ है 70 के दशक की। समय के साथ इन अभिनेत्रियों की उम्र तो ढल गई पर आज भी इनका अंदाज और खूबसूरती काबिले तारीफ हैं। जिनमें से कुछ आज के समय में भी सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं। तो आइए नज़र डालते हैं ऐसी ही कुछ अभिनेत्रियों पर।
इन अभिनेत्रियों की खूबसूरती आज भी हैं काबिले तारीफ
1. जया बच्चन
बॉलिवुड (Bollywood) अभिनेत्री जया बच्चन अपने समय की एक मशहूर अभिनेत्री थी। जया ने 70 के दशक में काफी फिल्मों में काम किया हैं। जिसमें गुड्डी, अभिमान, मिली, शोले, जंजीर जैसी हिट फिल्में शामिल हैं। जया ने शोले में अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था। अमिताभ के साथ शादी के बाद जया ने फिल्मों से दूरी बना ली। लेकिन शादी के कुछ सालों बाद जया बच्चन ने राजनीति में कदम रखा। इसके बाद से ही जया बच्चन राजनीति के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं। जया की एक्टिंग के भी सभी दिवाने थे। जया बच्चन आज के समय में राजनीति में सक्रिय हैं।
2. जीनत अमान
बॉलिवुड (Bollywood) अभिनेत्री जीनत अमान 70 के दशक की सबसे बोल्ड अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं। जीनत ने उस सयम में जे बिकनी पहनकर दर्शोकों पर जादब किया था वे जादू 90 तक बरकरार रखा था। जीनत ने 70 के दशक की सीधी सादी लंहगा-चोली में लिपटी एक्ट्रेस की परिभाषा को ही बदल दिया था और बोल्डनेस के स्तर को बढ़ा दिया। जीनत की शुरूआती फिल्में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई लेकिन दम मारो दम के बाद जीनत ने डॉन, सत्यम शिवम सुमदरम, गैमलर जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। आज के समय में बेशक से जीनत अमान की उम्र ढल गई हो पर लोगों पर उनका खुमार वैसे ही बरकरार हैं।
3. शर्मिल टैगोर
बॉलिवुड (Bollywood) की एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर एक्टिंग की क्वीन मानी जाती थी। शर्मिला ने हिंदी फिल्मों के साथ बंगाली फिल्मों में भी काम किया हैं। एक्ट्रेस को अदाकारी के लिए 2 राष्ट्रीय पुरस्कार और 2 फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका हैं।
4. टीना अंबानी
टीना अंबानी 70 के दशक की सबसे भोली और मासूम से दिखने वाली अभिनेत्री ने कई प्रसिद्ध बॉलीवुड (Bollywood) फिल्मों में अभिनय किया था। टीना ने जल्द ही बिजनेसमेंन अनिल अंबानी से शादी कर ली थी और फिल्मों से दूरी बना ली थी। आज के समय में एक्ट्रेस मुंबई स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल, हार्मनी आर्ट फाउंडेशन और सिल्वर फाउंडेशन के लिए हार्मनी की चेयरपर्सन हैं।
5. हेमा मालिनी
बॉलीवुड (Bollywood) की ड्रीम गर्ल के रूप में लोकप्रिय, हेमा मालिनी आज के समय में ऐसी ही दिखाई देती हैं जैसी वह 70 के दशक में थी। हेमा मालिनी ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत सपनों का सौदागर के साथ की थी। इसके बाद एक्ट्रेस ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। हेमा ने शाेले में बंसती के किरदार से बहुत शोहरत हासिल की थी। इस फिल्म में निभाए किरदार ने लोगों के ज़हन में ऐसी जगह बनाई हैं कि समय के साथ भी बंसती की छवि धूधली नहीं पड़ेगी। एक अच्छी अभिनेत्री के साथ हेमा एक अच्छी लेखिका, निर्देशक, नर्तकी, निर्माता और राजनीतिज्ञ भी हैं।
6. वैजयंतीमाला
70 के दशक की फेसम अभिनेत्रियों में वैजयंतीमाला को भला कौन भूल सकता हैं। वैजयंतीमाला को उनकी अदाकारी और आंखो की खूबसूरती के उस जमाने में लोग कायल थे। एक्ट्रेस एक अच्छी डांसर भी थी। वैजयंतीमाला ने बॉलिवुड (Bollywood) पर लगभग दो दशक तक राज किया था। एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी सफर की शरूआत तमिल फिल्म से की थी। वैजयंतीमाला ने अपनी हिंदी फिल्म का सफर बहार से किया था। इसके बाद एक्ट्रेस ने एक के बाद एक कई फिल्में की।
7. रेखा
70 के दशक की खूबसूरत बॉलिवुड (Bollywood) अभिनेत्रियों में शूमार रेखा का नाम टॉप पर आता हैं। रेखा का पूरा नाम भानुरेखा गणेशन हैं। रेखा मे अपने फिल्मी करियर की शुरूआत सावन भादों से की थी। एक्ट्रेस ने 180 से अधिक फिल्मों में काम किया हैं। रेखा की हर फिल्म सुपरहिट थी। रेखा को फिल्मी करियर जितना अच्छा रही उतनी ही खराब उनकी निजी जिंदगी रही। रेखा ने उद्योगपति मुकेश अग्रवाल से शादी की थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही उनके पति ने आत्महत्या कर ली थी जिसका सारा दोष रेखा को दिया गया था। रेखा का निजी जीवन हमेशा से ही सुर्खियों में रहा हैं। आज के समय में रेखा राज्यसभा के तौर पर नियुक्त हैं। साथ ही वह ऑवर्ड फंक्शन में भी शिरकत करती रहती हैं।
8. नीतू सिंह
नीतू सिंह ने अपने करियर की शुरूआत बतौर लीड एक्ट्रेस 15 साल की उम्र में फिल्म रिक्शावाला से 1973 में की थी। आज के समय में भी नीतू के बॉलिवुड (Bollywood) फिल्मों में दिखाई ही देती रहती हैं। अब के समय में भी उनकी अदाकारी का जादू बरकरार हैं। 70 के दशक से लेकर अब तक नीतू सिंह काफी बदल गई हैं। पर लोगों से उनका खुमार कम नहीं हुआ हैं।
9. मुमताज
बॉलिवुड (Bollywood) अभिनेत्री मुमताज का असली नाम मुमताज माधवानी है। एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में काम किया हैं। एक समय ऐसा थी कि मुमताज हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे मंहगी एक्ट्रेस थी। मुमताज ने कुछ समय बाद शादी रचा ली लेकिन उनकी यह शादी ज्य़ादा दिन नहीं चली और जल्द ही तलाक हो गया। इसके बाद मुमताज विदेश जा कर रहने लगी।
10. राखी गुलज़ार
बॉलिवुड (Bollywood) अभिनेत्री राखी सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक थीं, और उन्होंने चार दशकों तक बॉलीवुड में काम किया था। राखी ने तीन तीन फिल्मफेयर पुरस्कार और एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार अपने नाम किए थे।