गुजरे जमाने के लेजेंडरी एक्टर अशोक कुमार सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता रह चुके हैं। उन्होंने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया था। हालांकि आज हम उनके बारे में नहीं बल्कि उनकी बेटी भारती जाफरी (Bharti Jaffrey) की बात करने वाले हैं। बता दें कि भारती जाफरी का निधन हो गया है। उन्होंने 20 सितंबर (मंगलवार) को अपनी अंतिम सांस ली हैं।
बता दें कि वह काफी लंबे समय से बीमार चल रही थी। भारती का बीते मंगलवार को ही मुंबई के चैंबूर में अंतिम संस्कार किया गया था। दूसरी तरफ भारती जाफरी के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई हैं। वहीं भारती (Bharti Jaffrey) के निधन पर एक्ट्रेस और डायरेक्टर नंदिता दास काफी दुखी हैं। उन्होंने इस बात का जिक्र हाल ही में दिए गए अपने इंटरव्यू में किया हैं। साथ ही उन्होंने भारती जाफरी से जुड़ी यादें भी शेयर की हैं।
नंदिता दास ने Bharti Jaffrey को किया याद

दरअसल नंदिता दास ने भारती (Bharti Jaffrey) के बारे में बात करते हुए बताया हैं कि वह, उन्हें काफी मिस करने वाली हैं। नंदिता दास ने अपने इंटरव्यू में कहा कि,
“भारती जाफरी एक जिंदादिल शख्सियत थी। हर कोई उन्हें मिस करेंगा। वे मुझे मेरे हर जन्मदिन पर विश करती थी। मैं उसे बहुत याद करूंगी। वे बेहद टैलेंटेड एक्ट्रेस थीं।”
सिर्फ नंदिता दास ही नहीं बल्कि भारती जाफरी के निधन ने बॉलीवुड के सभी सितारों कीआंखें नम हैं। हर कोई उनके जाने पर शोक मना रहा हैं।
भारती जाफरी ने इन फिल्मों में किया था काम

वहीं भारती जाफरी (Bharti Jaffrey) की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया था। जिस में हजार चौरासी की मां, सांस, दमन: विक्टिम ऑफ मैरिटल वायलेंस जैसी कई शानदार फिल्में शामिल हैं। बहरहाल भारती जाफरी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने हामिद जाफरी से शादी की थी और उनकी एक बेटी हैं जिस का नाम अनुराधा पटेल हैं।
यह भी पढ़िये :
जानिए बॉलीवुड के उन अभिनेताओं के बारे में जिन्होंने मुस्लिम लड़कियों से की शादी|
आखिर किस वजह से Rajendra Kumar मशहूर हुए ‘जुबली कुमार’ के नाम से?, जानें आप भी|