Akshara Singh: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह जहां भी जाती हैं उनकी एक झलक पाने के लिए लोग बेताब रहते हैं। एक्ट्रेस 17 जनवरी को बिहार के औरंगाबाद में एक उद्घाटन कार्यक्रम में आईं थीं। जहां लोग उन्हें देखने के लिए लोग बेकाबू दिखे। अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के इवेंट में इतनी भीड़ जमा हो गई कि पुलिस को मामला संभालने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा और हंगामा हो गया। इस हंगामे में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।
Akshara Singh के इवेंट में बेकाबू हुई भीड़
It’s late cold but still fans in thousands came to sherni event in Daudnagar..that’s the love she has earned. Some Bollywood stars don’t have such craze as humari bhojpuri Queen @AKSHARASINGH1 . #Bollywood #Bhojpuri #AksharaSingh #BiggBoss 🔥🔥🔥🔥 pic.twitter.com/z73tBwHKdB
— Sherni Akshara Fan (@queen_twirl3) January 17, 2024
बता दें कि भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) औरंगाबाद के ‘दाउदनगर’ में एक शोरूम के उद्घाटन के लिए बुलाया गया था। इस कार्यक्रम में एक्ट्रेस दोपहर को आने वाली थीं। लेकिन कोहरे के कारण फ्लाइट लेट होने से वह दोपहर के बाद शाम को पहुंच पाईं। एक तो अक्षरा के फैंस उनके लेट आने से नाराज थे। वहीं उनके आने के बाद उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई। उन्होंने वहां उद्घाटन किया और कुछ देर प्रतिष्ठान के संचालकों से बातचीत की। इसके बाद वो जैसी ही उद्घाटन करके निकलीं, वैसे ही भीड़ बेकाबू हो गई।
बाल-बाल बची एक्ट्रेस
देखते ही देखते वहां धक्का-मुक्की होने लगी। लोग एक-दूसरे के ऊपर गिरने लगे और इससे अक्षरा सिंह (Akshara Singh) की सिक्योरिटी को उन्हें संभालना मुश्किल हो गया। यह सब देख वहां मौजूद नेताओं ने स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन,लोगों ने उनकी भी नहीं सुनी। इसके बाद वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने लोगों को समझाने की कोशिश की और लोगों को पीछे धकेलना शुरू किया। लेकिन, लोगों ने उल्टा सुरक्षाकर्मियों को ही पीछे धकेल दिया।
पुलिसकर्मी का फूटा सिर
इस दौरान भीड़ काफी बढ़ जाने से धक्का-मुक्की होने लगी। भीड़ बेकाबू और अनियंत्रित सी हो गई और कुछ फैंस के चोट भी लग गई तो गुस्साए लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। लोगों ने पुलिसकर्मियों पर जमकर पत्थर चलाए। हालांकि, (Akshara Singh) को बचाने के दौरान एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। उसका सिर फूट गया। घायल पुलिसकर्मी का दाउदनगर के सरकारी अस्पताल में इलाज कराया गया। उसकी हालत खतरे से बाहर है। इस बीच मौके पर कुछ देर के लिए अफरा तफरी मची, जिसे पुलिस ने संभाल लिया।
ये भी पढ़ें: “खासकर उसने सबसे अच्छा..” तीसरे टी20 में जीत के बाद खुशी से फूले नहीं समाए रोहित, इस खिलाड़ी की तारीफ में पढ़े कसीदे
मुकेश कुमार का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ दिलचस्प जानकारियां