Bhumika Chawla

मुंबई: साल 2003 में आई फिल्म ‘तेरे नाम’ तो आप सभी को याद ही होगी। इसमें सलमान खान (Salman Khan) और भूमिका चावला (Bhumika Chawla) लीड रोल में नजर आए थे। इस फिल्म में सलमान ने राधे का किरदार निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी थी। तो, वहीं Bhumika Chawla ने भी अपनी शानदार एक्टिंग और मासूमियत से लाखों लोगों का दिल जीत लिया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दिनों भूमिका का लुक कितना बदल गया है।

18 साल में बिल्कुल बदल गया लुक

Bhumika Chawla

आपको बता दें कि फिल्म ‘तेरे नाम’ से ही Bhumika Chawla ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। जिसमें उनके भोले-भाले किरदार को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था। हालांकि इन 18 सालों में भूमिका का लुक काफी बदल गया है। वो पहले से बिल्कुल अलग दिखती हैं। लेकिन उनकी मासूमियत आज भी जस की तस बनी हुई है। उसमें जरा भी कमी नहीं आई है।

भूमिका की सामने आई लेटेस्ट तस्वीर

Bhumika Chawla

बता दें कि फिल्म ‘तेरे नाम’ में निर्जला का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस Bhumika Chawla की हाल ही में एक लेटेस्ट फोटो सामने आई है। जिसमें वह किसी बोट पर दिखाई दे रही हैं। उन्होंने पीले रंग का लाइफ जैकेट पहना हुआ है। वहीं, उनके बाल खुले हुए हैं और आंखों पर गॉगल लगाए वह बेहद ही स्टाइलिश लुक में नजर आ रही हैं।

तेरे नाम के बाद इन फिल्मों में आईं नजर

Bhumika Chawla

गौरतलब है कि, Bhumika Chawla की ‘तेरे नाम’ बेहद सफल रही। लेकिन इस फिल्म के बाद वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। इसके बाद उन्होंने सलमान के साथ ही दिल ने जिसे अपना कहा और रन, धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी जैसी फिल्मों में भी देखा गया। हालांकि भूमिका के हाथ यहां भी खास सफलता नहीं लगी। जिसके बाद उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री का रुख किया। जहां उन्हें पहचान मिली और आज वो साउथ का जाना-माना चेहरा हैं।