Big Boss 19 : बिग बॉस 19 में लगातार नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. पिछले हफ्ते शो से मिड-वीक एविक्शन में मृदुल तिवारी बाहर हो गए, और जब से कोई एविक्शन नहीं हुआ है. हालांकि पिछले हफ्ते का नॉमिनेशन ही कायम रहेगा. जिसमें सभी घरवाले नॉमिनेट हैं. वहीं, इस हफ्ते घर में फैमिली वीक चल रहा है. ऐसे में घर का माहौल खुशनुमा बना हुआ है, लेकिन वीकेंड के करीब आते-आते एलिमिनेशन की घड़ी भी आ रही है. चलिए तो आगे जानते हैं इस हफ्ते बिग बॉस 19 (Big Boss 19) से कौन बाहर हो सकता है.
Big Boss 19: इस हफ्ते में कौन-कौन हैं एलिमिनेट?

बिग बॉस 19 (Big Boss 19) में इस हफ्ते एलिमिनेशन में मालती चहर, प्रणित मोरे, गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, कुनिका सदानंद, अशनूर कौर, अमाल मलिक और तान्या मित्तल शामिल हैं. इन्हीं से कोई एक ही घर से बेघर हो सकता है. वहीं, बिग बॉस से जुड़े फैन पेज ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि सबसे ज्यादा वोट्स गौरव खन्ना को मिलेंगे. जिस वजह से वह एविक्ट होने से बच जाएंगे. हालांकि, मालती चाहर, अमाल मलिक और कुनिका सदानंद बॉटम 3 में हैं. इनमें से कोई एक घर से बेघर हो जाएगा. वहीं, यह तय माना जा रहा है कि कुनिका सदानंद को सबसे ज्यादा कम वोट्स मिलने की वजह से वह ही घर से एलिमिनेट हो सकती हैं.
Bigg Boss 19: पॉपुलैरिटी रेस में ये 5 कंटेस्टेंट्स सबसे आगे, लिस्ट में अमाल मलिक का नाम गायब
कुनिका हो सकती हैं घर से बेघर

