बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) की शानदार सफलता के बाद से ही बॉलीवुड के साथ लोगों के बीच छाए हुए हैं। इस साल की बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ के साथ कार्तिक (Kartik Aaryan) बॉक्स ऑफिस के शहशाह बन गए हैं।
लेकिन इन सब के बीच उन पर यह भी आरोप लगाए गए हैं कि उनके सिर सफलता का जुनून सवार सवार हो गया हैं। अपनी इस फिल्म की सफलता के बाद उन्होंने अपनी फीस में तीन गुना बढ़ोतरी कर दी हैं। जिसकी वजह से फिल्मी गलियारों में उनकी अलोचना भी हो रही हैं।
Kartik Aaryan ने बढ़ाई अपनी फीस
दरअसल ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) की सफलता के बाद से ही कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के सितारे बुलंदियों पर हैं। उन्होंने फिल्म की सफलता के बाद से ही अपनी फीस भी बढ़ा दी हैं। अब जो भी फिल्म निर्माता उनके पास जा रहा हैं तो वह मुंह मांगी रकम मांग रहे हैं। जिसे सुन कर निर्माता के होश उड़ा जा रहे हैं।
फिल्म डायरेक्टर ने खबरों का किया खंडन
हालांकि यह कहना मुश्किल हैं कि इन खबरों में कितनी सच्चाई हैं। लेकिन अगर फिल्म इंडस्ट्री के एक मशहूर डायरेक्टर की बातों पर की मानें तो कार्तिक (Kartik Aaryan) ने अपनी फीस में कोई इजाफा नहीं किया हैं। उन्होंने इस तरह की खबरों का खंडन किया हैं। बता दें कि यह फिल्म डायरेक्टर कार्तिक (Kartik Aaryan) के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म पर काम कर रहे हैं।
डायरेक्टर ने कार्तिक पर कही बड़ी बात
डायरेक्टर ने अपने दिए इंटरव्यू में कहा हैं कि,
“हकीकत में कार्तिक (Kartik Aaryan) जमीन से जुड़े एक इंसान हैं। उन्हें ‘भूल भुलैया 2’ की शानदार सफलता का गर्व हैं, मगर यह निश्चित रूप से उनके सिर नहीं चढ़ा हैं। फीस बढ़ाने को लेकर उनकी सभी रिपोर्ट्स आधारहीन हैं। उन्हें फिल्ममेकिंग के व्यवसाय की बहुत अच्छी समझ हैं। यहां तक कि हमारे प्रोड्यूसर्स के साथ भी उन्होंने एक बैलेंस बना कर रखा हैं।”
कार्तिक इन फिल्मों में देंगे दिखाई
वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अपनी अपकमिंग फिल्म शहजादा में नजर आने वाले हैं। उनकी यह फिल्म साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की साल 2020 में रिलीज हुई एक फिल्म का हिंदी रीमेक हैं। इस फिल्म के अलावा कार्तिक (Kartik Aaryan) फिल्म ‘फ्रेडी’ (Freddy) में भी दमदार भूमिका में नजर आने वाले हैं।
यह भी पढ़िये :