Bigg Boss 19: गौरव की पत्नी आंकाक्षा पहुंची घर के अंदर
Tomorrow Episode Promo: Gaurav Khanna met his wife Akansha 😍 pic.twitter.com/nCbQCpSoWb
— BBTak (@BiggBoss_Tak) November 17, 2025
दरअसल, शो (Bigg Boss 19) के नए प्रोमो में दिखाया गया है कि गौरव की पत्नी ग्लैमरस अंदाज में घर में एंट्री लेती है. वहीं, गौरव सोफे पर बैठे होते हैं और अपनी पत्नी को देखते ही खुश हो जाते हैं.अंकाक्षा गौरव को गले लगा लेती हैं. वहीं, पति – पत्नी के रोमांस को देखकर अमाल अपनी आंखें बंद कर लेते हैं और कहते हैं मैंने अपनी आंखें बंद की हुई हैं. फैंस को भी रिलीज हुए प्रोमो में गौरव और उनकी पत्नी की केमिस्ट्री बेहद पंसद आ रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आकांक्षा ने गौरव से मिलने के बाद सभी बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के घरवालों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने प्रणित मोरे और अशनूर कौर से गौरव के साथ सच्ची दोस्ती निभाए रखने के लिए शुक्रिया कहा. हालांकि आकांक्षा ने गौरव से प्रणित मोरे पर भरोसा नहीं करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि वो गेम के लिए किसी को भी धोखा दे सकते है.
फरहाना भट्ट मां को देख हुई इमोशनल
बिग बॉस में फरहाना भट्ट की मां की भी एंट्री होने वाली है. अपनी मां को आंखों के सामने देखने के बाद फरहाना काफी इमोशनल हो जाती हैं. गौरतलब है कि फरहाना की मां ने गौरव खन्ना से भी बात की और उनकी बेटी को गलत शब्द बोलने के बावजूद दूसरा मौका देने के लिए धन्यवाद भी कहा. इस दौरान बाकी घरवाले भी काफी भावुक हो जाते हैं.वहीं, प्रोमो आने के बाद फैंस इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
कब है बिग बॉस का फाइनल?
‘बिग बॉस 19’ का फिनाले आधिकारिक तौर पर 7 दिसंबर, 2025 को फाइनल हुआ है. इसी दिन सभी को इस सीजन का विनर मिलेगा. हालांकि घर में अभी कई लोग मौजूद हैं, और सभी में चैंपियन नजर आ रहा है. फैंस की माने तो टॉप 2 में गौरव खन्ना और अमाल मलिक होंगे. लेकिन आखिरी में ट्रॉफी कौन उठाता है ये देखना दिलचस्प होगा. फैंस को टीवी की जनता का बहुत सपोर्ट हैं. वहीं, अमाल मलिक भी अपने गेम की वजह से आगे बढ़ रहे हैं. लिहाजा, इन 2 का नाम टॉप टू में साफ दिखाई दे रहा है.
ये भी पढ़िये : बिग बॉस 19: सबसे मोटी फीस वाला पावरहाउस कंटेस्टेंट, टीवी की हर बहू-बेटी का क्रश!
