Bigg Boss 19: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है, जहां कंटेस्टेंट्स के बीच मुकाबला और भी रोचक हो गया है। वीकेंड का वार में शहबाज बादेशा और अशनूर कौर के एविक्ट होने के बाद बाकी अन्य सदस्य फाइनल वीक में एंट्री कर चुके है। लेटेस्ट एपिसोड में हुए मीडिया राउंड में मीडिया ने टॉप 6 कंटेस्टेंट्स पर तीखे सवाल दागे है। जिसका प्रोमो जारी कर दिया गया है, प्रोमो में एक तीखा सवाल सुनकर गौरव खन्ना भावुक नजर आए, जहां मीडिया के समाने उनके आंसू छलक पड़े।
मीडिया ने कंटेस्टेंट्स से पूछे तीखे सवाल

दरअसल, ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) अब अपने फिनाले वीक पर पहुंच चुका है, शो में अब केवल गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, अमाल मलिक, फरहाना भट्ट, मालती चाहर और प्रणित मोरे ही फिनाले की रेस में बचे हुए हैं। लेटेस्ट एपिसोड में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस राउंड में मीडिया ने इन सभी कंटेस्टेंट्स के गेम, रणनीतियों और बयानबाज़ियों पर तीखे सवाल दागे, जिनका उन्होंने भी दमदार जवाब दिया। इसी दौरान गौरव खन्ना की पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक सवाल चर्चा का केंद्र बन गया। मेकर्स द्वारा जारी ताज़ा प्रोमो में यह पल साफ दिखाई देता है, जिसमें गौरव भावुक होते नजर आ रहे है, अब यह प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: Raj Nidimoru vs Samantha Net Worth: राज और समांथा में कौन है सुपर-रिच? जानकर दिमाग घूम जाएगा
क्यों टूट गए गौरव खन्ना?
मेकर्स द्वारा शेयर किए गए प्रोमो में दिखाया गया है कि मीडिया ने गौरव खन्ना से एक बेहद निजी सवाल पूछा और कहा कि,“आपने शो (Bigg Boss 19) में बताया कि आपकी पत्नी आकांक्षा बच्चा नहीं चाहतीं, जबकि आप चाहते हैं। क्या आपने यह बात दर्शकों की सहानुभूति पाने के लिए सामने रखी?” इस सवाल ने गौरव को भावुक कर दिया।
उन्होंने कहा कि यह बेहद टची सवाल है। आंसू छलकते हुए गौरव ने बताया कि उन्हें बच्चे बेहद पसंद हैं और शादी के बाद वे भी पिता बनना चाहते थे, लेकिन अपनी पत्नी के फैसले और भावनाओं को वे सबसे ऊपर रखते हैं। उन्होंने कहा, “दुनिया में बहुत कम पुरुष होते हैं जो अपनी पत्नी के लिए अपनी इच्छा त्याग देते हैं। मैं अपनी पत्नी से बेहद प्यार करता हूं और वही करूंगा जो उसे सही लगे।”
Media Press Conference continues…..and Gaurav Khanna broke down emotionally 🥹pic.twitter.com/H0r3ciy7T4
— BBTak (@BiggBoss_Tak) December 1, 2025
यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर संग अफेयर की खबरों पर मृणाल ठाकुर ने दिया बड़ा बयान, बोलीं – मुझे पसंद है……
