Bigg-Boss-19-Se-Baseer-Ali-Itne-Laakh-Lekar-Hue-Bahar-Jaaniye-Unki-Networth

Baseer Ali: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिग बॉस 19 से बसीर अली बाहर हो गए हैं. उनके एविक्शन की उम्मीद दर्शकों को दूर-दूर तक नहीं थी. क्योंकि वोटिंग ट्रेंड में बसीर (Baseer Ali) का नाम दूसरे नंबर पर था. बता दें कि नेहल भी उनके साथ एविक्ट हुई है. लेकिन कयास पहले से ही थे कि इस हफ्ते नेहल बाहर हो सकती हैं. हालांकि, माना ये जा रहा है कि बशीर बिग बॉस 19 से एविक्ट होकर सीक्रेट रूम में जाने वाले हैं. खैर, आज हम बात करेंगे कि बशीर अली (Baseer Ali) की नेटवर्थ कितनी है और वह बिग बॉस के लिए हर हफ्ते कितनी मोटी रकम वसूल रहे हैं

बशीर के एविक्शन से निराश हुए दर्शक

बिग बॉस 19 में बसीर अली (Baseer Ali) ने खूब कंटेट दिया. दर्शकों को भी उनका खेल पसंद आ रहा था. लेकिन उनके एविक्शन ने सब को चौंका दिया है. उनसे पहले कई और कंटेस्टेंट भी है जिनका एविक्शन हो सकता था. वह ना सिर्फ में खेल में अपनी भागीदारी दें रहे हैं बल्कि दर्शकों को भी बोर कर रहे हैं. उसके बावजूद इस तरह बशीर अली (Baseer Ali) का अचानक शो से बाहर जाना फैंस को निराश कर रहा है.

कितने अमीर हैं बशीर अली खान?

सेलेब्रिटी नेटवर्थ के मुताबिक, बसीर अली (Baseer Ali) की कुल नेटवर्थ करीब 20-21 करोड़ रूपये हैं. वह रियलिटी शो स्प्लिट्सविला 10 (2017) का खिताब भी जीत चुके हैं. जिसके लिए उन्हें  5 लाख रुपये की ईनामी राशि मिली थी. इसके अलावा बशीर Ace of Space 2 (2019), MTV Roadies Rising (2017), कुंडली भाग्य में भी दिखाई दें चुके हैं. जानकारी के अनुसार, एक टीवी एपिसोड के लिए बशीर 2-3 लाख चार्ज करते हैं.

बिग बॉस 19 के लिए बशीर अली को कितनी मिल रही है फिस?

बिग बॉस 19 में बसीर अली (Baseer Ali) की फिस की बात करें तो,7-8 लाख रूपए के करीब है। वह अब तक 80 लाख तक कमा चुके हैं. लिहाजा, वह बिग बॉस 19 से 80 लाख रूपये लेने के बाद बाहर हुए हैं. हालांकि, बशीर का एविक्शन उनके फैंस को जरूर निराश करेगा और अगले हफ्ते घर के माहौल पर असर डालेगा. अब आने वाला वक्त ही फैसला करेगा कि बशीर का एविक्शन बिग बॉस की टीआरपी पर कितना असर डालता है.

ये भी पढ़ें: ‘मैं मुस्लिम हूं इसलिए छोड़ दिया…’ एक्स गर्लफ्रेंड को याद कर बिग बॉस में फूट-फूटकर रोए अमल मलिक!

बिग बॉस के घर में इन 10 कंटेस्टेंट ने बेशर्मी की सारी हदें की पार, नेशनल टीवी पर ही हुए थे इंटिमेट, किसी ने किया किस, तो कोई हुआ हमबिस्तर 

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...