Bobby-Deol-Smelled-Bad-Smell-From-The-Actress-While-Shooting-A-Romantic-Scene

Bobby Deol: बॉलीवुड फिल्मों के फेमस एक्टर बॉबी देओल की खुशी इस वक्त सातवें आसमान पर है। एनिमल की सफलता के बाद उनके सितारे बुलंदियों पर हैं। एनिमल में बॉबी के 15 मिनट के सीन को फैंस ने खूब पसंद किया और उनकी जमकर तारीफ भी की। इस बीच बॉबी की फिल्म से जुड़े एक पुराने किस्से की बहुत चर्चा हो रही है। यह किस्सा 1997 में रिलीज हुई फिल्म गुप्त की शूटिंग के वक्त का है। लगभग 23 साल पहले फिल्म फेयर को दिए एक इंटरव्यू में बॉबी देओल (Bobby Deol) ने मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) संंग काम करने का अपना शेयर किया था।

Bobby Deol को आई थी एक्ट्रेस के मुंह से बदबू

रोमांटिक सीन शूट करते हुए बॉबी देओल को एक्ट्रेस के मुंह से आई बदबू, गुस्से से आग बबूला हुए एक्टर ने कर दी ये हरकत

बॉबी देओल (Bobby Deol) ने ये भी बताया कि उस वक्त एक रोमांटिक सीन शूट करते वक्त मनीषा कोइराला का मुंह बहुत महक रहा था। बॉबी ने इस किस्से पर चर्चा करते हुए कहा था – मेरी और मनीषा की अच्छी बनती थी। हालांकि, फिर भी हम दोस्त नहीं बने थे। गुप्त में बेचैनियां गाने की शूटिंग के चलते उन्हें शॉट के लिए अपना चेहरा मेरे चेहरे के करीब लाना था। जैसे ही सीन के लिए शूट स्टार्ट हुआ मुझे मनीषा के मुंह से भयंकर बदबू आने लगी क्योंकि उन्होंने शूट से ठीक पहले प्याज से भारी चना चाट खाई थी।

Bobby Deol ने लिया एक्ट्रेस से बदला

रोमांटिक सीन शूट करते हुए बॉबी देओल को एक्ट्रेस के मुंह से आई बदबू, गुस्से से आग बबूला हुए एक्टर ने कर दी ये हरकत

हालांकि, किसी प्रकार बॉबी देओल (Bobby Deol) ने शूट मैनेज किया। फिर उन्होंने मनीषा से बदला लेने की योजना बनाई थी, जिसमें वो सफल नहीं हो पाए थे। बॉबी ने बोला था कि उन्होंने फिल्म के फाइट मास्टर एवं उनके भाई का किरदार निभा रहे हैं एक को-स्टार को प्याज खाने के लिए उकसाया, क्योंकि दोनों को अभिनेत्री के साथ एक सीन करना था। जिससे जब वो मनीषा के साथ शूट करें, तो उनके मुंह से प्याज की गंध आये। जैसे सीन शूट हुआ दोनों हंसने लगे, किंतु मनीषा ने रिएक्ट नहीं किया फिर उनके जोक का पोपट हो गया।

सोशल मीडिया पर फूट-फूट कर रोए गौतम गंभीर, 1 पोस्ट से हिला डाली पूरी दुनिया, सदमे में करोड़ों फैंस

बॉबी देओल वर्कफ्रंट

रोमांटिक सीन शूट करते हुए बॉबी देओल को एक्ट्रेस के मुंह से आई बदबू, गुस्से से आग बबूला हुए एक्टर ने कर दी ये हरकत

बॉबी देओल (Bobby Deol) पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई फिल्म एनिमल में नजर आए थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया। अब बॉबी तेलुगु फिल्म कांगुवा में नजर आने वाले हैं फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसे देखकर फैंस काफी एक्साटेड हैं। वहीं बॉबी 375 करोड़ के बजट पर बनने जा रही फिल्म हाउसफुल 5 में भी नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें: कुशा कपिला के मुंह से निकला शाहरूख खान का गंदा सच, बोली – ‘जब मैं उदास होती हूं तो उनके रूम में चली जाती हूं…’