बॉलीवुड (Bollywood) सितारे अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। यह सितारे कैमरों के सामने और सोशल मीडिया पर अपनी हाईक्लास छवि बनाने के लिए पब्लिक के बीच खूब सलीके से पेश आते हैं। लेकिन कभी – कभी ऐसा भी देखने को मिला हैं जब यह बॉलीवुड (Bollywood) सितारे पब्लिक के बीच अपना आपा खो देते हैं।
जिसकी वजह से उनकी मीडिया में बहुत किरकीरी होती हैं। आज हम इस आर्टिल के जरिये आपको बॉलीवुड (Bollywood) के ऐसे ही सितारों के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। जिन्होंने गुस्से में काफी हंगामा कर दिया था।
1. कंगना रनौत
इस लिस्ट में पहले नंबर पर जिस बॉलीवुड (Bollywood) स्टार का नाम आता हैं, वह हैं अभिनेत्री कंगना रनौत। अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर कंगना वैसे तो काफी नरम दिल इंसान हैं। लेकिन उन्होंने भी एक बार गुस्से में अपना आपा खो दिया था। बता दें कि कंगना ने प्लेन में सफर के दौरान उस वक्त अपना आपा खो दिया जब उनकी फूड सर्विस को लेकर ऐयरहोस्टेज से बहस हो गई।