2. अक्षय कुमार
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जिस बॉलीवुड (Bollywood) स्टार का नाम आता हैं, वह हैं खिलाड़ी अक्षय कुमार। अपने मजाकिया व्यवहार के लिए मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार भी पब्लिक के बीच गुस्से में अपना आपा खो चुके हैं। फिल्म सिंह इस बिलिंग की स्क्रिनिंग के दौरान उन्होंने अपना होश खो दिया। स्क्रीनिंग के समय जब फैस के बीच धक्कामुक्की होने लगी तो अक्षय कुमार गुस्से में चिल्लाने लगे थे।