3. गोविंदा
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर जिस बॉलीवुड (Bollywood) स्टार का नाम आता हैं, वह हैं गोविंदा। 90 के दशक की कॉमेडी फिल्मों के किंग कहें जाने वाले गोविंदा ने गुस्से में अपने एक फैन को उस वक्त थपड़ मार दिया जब वह शूटींग के दौरान बीच में ही आ गया। इसके बाद उस फैन ने गोविंदा के खिलाफ कोर्ट में माफी नामें की अर्जी डाल दी। ऐसे में गोविंदा को उस व्यक्ति को पाँच लाख माफी नामें के तौर पर देने पड़े।