4. करीना कपूर खान
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर जिस बॉलीवुड(Bollywood) स्टार का नाम आता हैं, वह हैं अभिनेत्री करीना कपूर खान। करीब दो दशकों से बॉलीवुड पर राज करने वाली करीना कपूर लोगों के बीच काफी घंमडी मानी जाती हैं। बता दें कि वह किसी भी फिल्म में काम करने से पहले ही डारेक्टर को बता देती हैं कि वह सिर्फ टॉप अभिनेताओं के साथ ही काम करेंगी और किसी भी अभिनेता के साथ लव सीन्स नहीं करेंगी।