7. रणवीर सिंह
इस लिस्ट में सातवें नंबर पर पर जिस बॉलीवुड (Bollywood) स्टार का नाम आता हैं, वह हैं रणवीर सिंह। हमेशा ही लोगों का मंनोरजन करने वाले रणवीर असल जिंदगी में भी काफी मजाकिया किस्म के इंसान हैं। कई मौको पर इस बात का सबूत भी मिल चुका हैं। हालांकि रणवीर भी एक प्लेन सफर के दौरान उस वक्त आपा खो बैठे जब उन्हें एक ऐयरहोस्टेज ने उन्हें शाकाहारी भोजन दें दिया था।