9. शाहरूख खान
इस लिस्ट में नौवें नंबर पर जिस बॉलीवुड (Bollywood) स्टार का नाम आता हैं, वह हैं अभिनेता शाहरूख खान। बॉलीवुड के किंग खान के नाम से मशहूर शाहरूख ने भी गुस्से में एक पार्टी के दौरान फराह खान के पति शिरीष कुंदर को उस वक्त थप्पड़ मार दिया जब वह उनकी फिल्म ‘रा वन’ पर मजाक बना रहे थे। इस के बाद उन दोनों का झगड़ा इतना बढ़ गया था कि वहां मौजूद लोगों ने उन्हें अलग किया था।