Bollywood

2. शिनाता सांघा (Shinata Sangha)

Bollywood

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है शिनाता सांघा का नाम, जो कि दक्षिण एशिया की एक पॉपुलर ट्रांसजेंडर मॉडल है। शिनाता ने साल 2010 से लेकर 2012 तक विश्व की सबसे सुंदर ट्रांसजेंडर का खिताब भी अपने नाम किया है। बता दें मॉडलिंग की दुनिया का जाना माना नाम शिनाता सांघा कभी मर्द हुआ करती थी। लेकिन अब वो एक बेहद खूबसूरत महिला बन चुकी हैं।