2. मोनिका बेदी

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जिसका नाम आता हैं, वह हैं बॉलीवुड (bollywood) अभिनेत्री मोनिका बेदी। पुराने जमाने में मशहूर रह चुकी मोनिका बेदी की प्रेम कहानी काफी फेमस थी। मशहूर डॉन अबू सलेम के साथ मोनिका बेदी का प्यार काफी लंबा चला था। हालांकि अबू सलेम का दिल कई और अभिनेत्रियों पर भी आया पर मोनिका बेदी के साथ उनका प्यार समय के साथ और गहराता गया। जानकारी के मुताबिक अबू सलेम ने मोनिका बेदी के लिए फिल्म निर्माताओं और निर्देशकों को फिल्म में लेने की धमकी भी दी थी। इनकी लव स्टोरी पर गैंगस्टर जैसी फिल्म भी आधारित हैं।