Bollywood

5. भारत भूषण

Bollywood

कई बार ऐसा वक्त आता है कि शोहरत की बुलंदियों को छूने के बाद इंसान जमीन पर गिर जाता है। ऐसा ही हुआ है Bollywood के दिग्गज कलाकार भारत भूषण के साथ, जिन्होंने साल 1952 में आई फिल्म बैजू बावरा से खूब शोहरत बटोरी थी। बता दें वे एक रईस परिवार में पैदा हुए थे। उनके मुंबई में कई बंगले हुआ करते थे। लेकिन वक्त की मार ने भारत भूषण का सब कुछ छीन लिया। उन्हें अपनी महंगी कारें बेचनी पड़ गई। ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी कई फिल्में फ्लॉप होती गई और भूषण अपना सब कुछ नीलाम करते गए। वहीं साल 1992 में आर्थिक तंगी से जूझते हुए उनका निधन हो गया था।