Bollywood के ये 5 सितारे पार्टी में शिरकत करने के लिए लेते हैं मोटी रकम, लिस्ट में शामिल हैं कैटरीना कैफ तक का नाम भी

बॉलीवुड (Bollywood) सितारे अपनी फिल्मों और लुक की बदौलत दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाते हैं। दर्शकों के प्यार की वजह के से ही सितारो का स्टारडम बनता हैं। जिसकी वजह से ही उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट होती और उनकी कमाई के जरिये और ज्यादा खुलते हैं। जैसे – जैसे सितारो की लोकप्रियता बढ़ती जाती हैं, वैसे ही इनकी कमाई के साधन भी बढ़ते जाते हैं।

इसी में से एक इनकी कमाई का स्रोत हैं निजी पार्टी-समारोह में सितारो का शिरकत करना। इसके लिए यह सितारे अच्छी – खासी रकम की डिमांड करते हैं और अपनी मनचाही रकम ले पार्टीज में शिरकत करते हैं। आज हम इस आर्टिकल के जरिये  बॉलीवुड (Bollywood) के ऐसे ही सितारो के बारे में बात करेंगे जो पार्टीज में जाने के लिए मोटी रकम वसूलते हैं।

1. शाहरुख खान

Bollywood के ये 5 सितारे पार्टी में शिरकत करने के लिए लेते हैं मोटी रकम, लिस्ट में शामिल हैं कैटरीना कैफ तक का नाम भी

इस लिस्ट में पहले नंबर पर जिसका नाम आता हैं, वह हैं बॉलीवुड (Bollywood) के किंग शाहरुख खान। आपको बता दें की शाहरूख खान के पास धन – दौलत की कोई कमी नहीं वह अपनी हर एक फिल्म के लगभग 15 से 20 करोड़ रूपये चार्ज करते हैं। इसके बावजूद किंग खान निजी शादी पार्टी में भी वह खूब शिरकत करते हैं। जिसके लिए वह मोटी फीस चार्ज करते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख किसी बर्थडे पार्टी, शादी या फिर किसी और प्राइवेट फंक्शन में शिरकत करने के लिए लगभग 3 करोड़ रुपए मोटी रकम चार्ज करते हैं।