बॉलीवुड (Bollywood) में हर व्यक्ति अपने बहुत से सपने लेकर अपना नाम बनाने आता हैं। जहां कुछ इस में सफल हो जाते हैं तो कुछ नाकामयाब। हालांकि हर कोई बॉलीवुड में अपना नाम बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत करता हैं और उस के बाद एक मुकाम हासिल करता हैं। लेकिन अपने सफर में नाम बनाने के लिए उन्हें न जाने क्या कुछ नहीं करना पड़ता हैं। कभी – कभी तो उन्हें अपना करियर बनाने के लिए उन्हें अपना नाम और सरनेम तक बदलना पड़ जाता हैं।
इंडस्ट्री में ऐसे ही कई कलाकार मौजूद हैं जिन्होंने अपने करियर को उड़ान देने के लिए अपना नाम तक बदल लिया और आज के समय में उन्हें हम नकली नामों से जानते हैं। तो चलिए आज हम आपको उन बॉलीवुड (Bollywood) कलाकारों के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपने असली नाम को छोड़ कर नकली नाम के साथ अपनी नई पहचान बनाई।
1. दिलीप कुमार
इस लिस्ट में पहले नंबर पर जिस बॉलीवुड सितारें का नाम आत हैं वह हैं जाने माने अभिनेता दिलीप कुमार। गुजरे जमाने के मशहूर अभिनेता रह चुके दिलीप कुमार के पिता फलों का काम करते थे। उनको भी आगे बड़े होकर यही काम करना था। पर एक बार वह बॉम्बे टाकीज गए थे। यहीं पर उन्हें फिल्मों में काम करने का मौका मिला। इसके बाद उन्होंने अपना नाम युसूफ खान से बदल कर दिलीप कुमार नाम रख लिया।