2. इरफान खान
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जिस बॉलीवुड सितारें का नाम आता हैं, वह हैं इरफान खान। इंडस्ट्री के उम्दा कलाकार इरफान खान का जन्म 1967 में हुआ था। फिल्मों में आने से पहले उनका असली नाम कुछ और था। बता दें कि इरफान का असली नाम साहबजादे इरफान था। हालांकि फिल्मों में आने से पहले उन्होंने अपना नाम बदल कर सिर्फ इरफान खान कर लिया।