4. गौहर खान

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर जिसका नाम आता हैं. वह हैं मॉडल से अभिनेत्री बनी गौहर खान। दरअसल बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री गौहर खान ने रियलिटी शो द खान सिस्टर्स में अपना 29वां जन्मदिन मनाया था। लेकिन जब बिग बॉस में सलमान खान ने गौहर से उनकी उम्र के बारे में पूछा था तो, उस समय गौहर खान ने सलमान खान को जवाब दिया था कि, ‘कुशाल से मैं सिर्फ एक साल बड़ी हूं।’ जबकि वह उस समय 29 से ज्यादा की हो चुकी थी।