जब फिल्म फ्लॉप होने पर Bollywood एक्टर्स हुए दिवालिया, कोई गया डिप्रेशन में तो किसी ने फिल्मों से लिया संन्यास
जब फिल्म फ्लॉप होने पर Bollywood एक्टर्स हुए दिवालिया, कोई गया डिप्रेशन में तो किसी ने फिल्मों से लिया संन्यास

इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड (Bollywood) फिल्में फ्लॉप होती जा रही हैं। जिसकी वजह से फिल्म मेकर्स का भी बहुत नुकसान हुआ हैं। बता दें कि अगर एक फिल्म के हिट होने पर मेकर्स और उससे जुड़े लोगों को फायदा होता हैं तो वहीं फिल्म के फ्लॉप होने पर करोड़ों का नुकसान होता हैं।

इतना बड़ा नुकसान होने के बाद मेकर्स या तो कर्ज में डूब जाते हैं नहीं तो डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं। वहीं कुछ फिल्में ऐसी भी हैं जिन का किसी ने विरोध तो नहीं किया लेकिन इस के बावजूद उन फिल्मों को देखने को भी सिनेमाघरों में नहीं पहुंचा था।

Bollywood फिल्में पहले भी हुई फ्लॉप

जब फिल्म फ्लॉप होने पर Bollywood एक्टर्स हुए दिवालिया, कोई गया डिप्रेशन में तो किसी ने फिल्मों से लिया संन्यास
जब फिल्म फ्लॉप होने पर Bollywood एक्टर्स हुए दिवालिया, कोई गया डिप्रेशन में तो किसी ने फिल्मों से लिया संन्यास

बता दें कि यह पहली दफा नहीं हैं कि किसी फिल्म को देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों में नहीं पहुंच रहे हैं। इस से पहले भी कई फिल्मों के साथ ऐसा ही कुछ हो चुका हैं। बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता राज कपूर (Raj Kapoor) की ड्रीम फिल्म मेरा नाम जोकर (Mera Naam Joker) का भी हाल कुछ ऐसा ही हुआ था। इस फिल्म को बनाने के लिए राज कपूर ने अपनी पूरी कमाई लगा दी थी और फिल्म के फ्लॉप होने पर वह पूरी तरह से कर्ज में डूब गए थे। काफी मेहनत और समय के बाद राजकपूर इस बुरे दौर से गुजरे थे।

गुरू दत्त की फिल्म भी रही फ्लॉप

जब फिल्म फ्लॉप होने पर Bollywood एक्टर्स हुए दिवालिया, कोई गया डिप्रेशन में तो किसी ने फिल्मों से लिया संन्यास
जब फिल्म फ्लॉप होने पर Bollywood एक्टर्स हुए दिवालिया, कोई गया डिप्रेशन में तो किसी ने फिल्मों से लिया संन्यास

हालांकि गुरू दत्त (Guru Dutt) को भी अपनी जिंदगी में इस बुरे हालात का सामना करना पड़ा था। जब उन्होंने अपनी और बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) की अधूरी प्रेम कहानी पर फिल्म कागज के फूल (Kagaz Ke Phool) बनाई लेकिन फिल्म फ्लॉप रही। जिस की वजह से गुरु दत्त डिप्रेशन का शिकार हो गए थे और उस फिल्म के बाद उन्होंने कोई फिल्म डायरेक्ट नहीं की।

फिल्म फ्लॉप जितेंद्र के डूबे करोड़ों रूपये 

जब फिल्म फ्लॉप होने पर Bollywood एक्टर्स हुए दिवालिया, कोई गया डिप्रेशन में तो किसी ने फिल्मों से लिया संन्यास
जब फिल्म फ्लॉप होने पर Bollywood एक्टर्स हुए दिवालिया, कोई गया डिप्रेशन में तो किसी ने फिल्मों से लिया संन्यास

वहीं इस लिस्ट में बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता जितेंद्र (Jeetendra) का नाम भी शामिल हैं। उन्होंने फिल्म दीदार-ए-यार बनाने के लिए अपनी पाई – पाई लगा दी थी। जब उन्हें फिल्में मिलनी कम हो गई थी तो उन्होंने खुद की फिल्म बनाने का सोचा। इसलिए उन्होंने अपनी बची – कुची सारी कमाई फिल्म दीदार-ए-यार बनाने में लगा दी। फिल्म के फ्लॉप होने से जितेंद्र के पूरे ढाई करोड़ डूब गए थे। हालांकि उन्होंने कर्ज से उभरने के लिए बैक-टू-बैक 60 फिल्में की थी और अपना सारा कर्ज उतारा था। 

 

 

यह भी पढ़िये :

बॉलीवुड के 25 ऐसे सेलिब्रिटीज जो बढती उम्र के बाद भी फिटनेस में नए स्टार्स को देते है मात|

Nargis और राजकपूर की लव लाइफ ने बटोरी थी सुर्खियां, प्यार में हार के बाद एक्टर बन गए थे शराबी|