फिल्म इंड्रस्ट्री में अक्सर आपने देखा होगा कि शादी के बाद अभिनेत्रियों का करियर ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल पाता हैं। जिसकी वजह से सालों की मेहनत से इंडस्ट्री में बनाई हुई जगह भी अभिनेत्रियां खो देती हैं। शादी के बाद कोई उन्हें अपनी फिल्म में लेना नहीं चाहता हैं। बॉलीवुड (Bollywood) की ऐसी बहुत सी अभिनेत्रियां हैं जिनका शादी से पहले फिल्मी करियर बहुत अच्छा चल रहा था।
लेकिन शादी होते ही उन्हें फिल्में मिलनी बंद हो गई। जिसके बाद वह धीरे – धीरे इंडस्ट्री से ही गायब हो गई। आज हम इस आर्टिकल के जरिये आपको बॉलीवुड (Bollywood) की ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारे में आपको बताने वाले जिनका शादी के बाद करियर खत्म हो गया।
1. असिन

इस लिस्ट में पहले नंबर पर जिसका नाम आता हैं, वह हैं बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री असिन। असिन ने अपने करियर की शुरूआत साउथ इंडस्ट्री से की थी। इसके बाद ही उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री ली थी। लेकिन कई बॉलीवुड फिल्मों में काम करने के बाद असिन ने 2016 में बिजनेसमैन राहुल से शादी कर ली थी। बता दें की शादी से पहले ही असिन बॉलीवुड की एक उभरती हुई अभिनेत्री बन गई थी। हालांकि शादी के बाद उन्हें फिल्में मिलनी बंद हो गई और वह धीरे – धीरे फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गई।