Posted inबॉलीवुड

बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने देसी मुंडो को छोड़ विदेश में ढूढ़ लिया अपना जीवनसाथी

बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने देसी मुंडो को छोड़ विदेश में ढूढ़ लिया अपना जीवनसाथी

माधुरी दीक्षित

बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने देसी मुंडो को छोड़ विदेश में ढूढ़ लिया अपना जीवनसाथी

बॉलीवुड की धक् धक् गर्ल के नाम से जानी जाने वाली माधुरी दीक्षित ने भी भारतीय लड़कों का दिल तोड़ते हुए विदेशी भारतीय लड़के (एनआरआई) से 1999 में शादी कर ली थी. माधुरी दीक्षित के पति श्री राम नेने लन्दन में एक फेमस डॉक्टर हैं.

इन दोनों के बीच सबसे खास बात यह थी कि माधुरी असल में श्री राम को पसंद नही आई थी. उन्होंने अपने मां -बाप के कहने पर इस अदाकारा से शादी की थी. फ़िलहाल इन दोनों के दो बेटे हैं, जोकि अब काफी बड़े हो चुके हैं.