Bollywood: बॉलीवुड ने कई नए चेहरों की जिंदगी बनाई है. कभी उन्हें कोई जानता भी नहीं था, लेकिन अब वह विदेशों में भी फेमस चेहरा बन गई है. इन एक्ट्रेसेस ने इंडिया में बहुत काम किया. लेकिन शादी के बाद विदेशों में बस गई. अब बॉलीवुड (Bollywood) खूबसूरत हसीनाएं वहीं की होकर रह गई है. हालांकि कभी-कभी वह भारत आती है. चलिए तो जानते हैं आखिर कौन हैं ये एक्ट्रेसेस, जो अपनी जन्म भूमि को छोड़ विदेश में रहती हैं……..
Bollywood की इन तीन एक्ट्रेस ने छोड़ा भारत
1.मीनाक्षी शेषाद्री (Meenakshi Seshadri)
2. प्रीति जिंटा (Preity Zinta)
लिस्ट में दूसरा नाम प्रीति जिंटा का नाम शामिल है. प्रीति जिंटा ने 1998 ‘दिल से’ बॉलीवुड (Bollywood) में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनका सपोर्टिग रोल था. लेकिन बतौर लीड एक्ट्रेस उनकी पहली सफल फिल्म ‘सोल्जर’ (1998) से थी. जिसने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया. वहीं, साल 2016 में उन्होंने गुडइनफ से शादी रचाई ,और भारत छोड़कर अमेरिका के लॉस एंजेलिस में सेटल हो गई. हालांकि, एक्ट्रेस भारत आती रहती है.
3. सेलिना जेटली (Celina Jaitly)
लिस्ट में तीसरा नाम सेलिना जेटली का है. वह बॉलीवुड (Bollywood) की जानी-मानी अभिनेत्री रह चुकी है. लेकिन शादी के बाद उन्होंने इंडस्ट्री को टाटा कहकर अमेरिका में शिफ्ट हो गई. सेलिना जेटली ने साल 2003 में फिरोज खान की फिल्म ‘जानशीन’ (Janasheen) से डेब्यू किया था. इसके बाद वह ‘खेल’, ‘नो एंट्री’, ‘अपना सपना मनी मनी’, ‘गोलमाल रिटर्न्स’, ‘थैंक यू’, ‘विल यू मैरी मी’ जैसी फिल्मों में दिखाई दी. लेकिन उनका फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा. इसलिए उन्होंने इंडस्ट्री को छोड़ घर बसा लिया.
ये भी पढ़ें : Bollywood Baby 2025: इन 6 बॉलीवुड कपल्स के लिए साल 2025 बना वरदान, घर में गूंजी बच्चे की किलकारी
