Bollywood फिल्म भूल भूलैया 2 से पहले इन 5 फिल्मों के सीक्वल मचा चुके हैं धमाल, आप भी जानें इन फिल्मों के बारें में
Bollywood फिल्म भूल भूलैया 2 से पहले इन 5 फिल्मों के सीक्वल मचा चुके हैं धमाल, आप भी जानें इन फिल्मों के बारें में

बॉलीवुड (Bollywood) फिल्म भूल भूलैया इन दिनों बॉक्स ऑफिस (box office) पर खूब धूम मचा रही हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर  हिट साबित हुई हैं। फिल्म ने तीन दिन में लगभग 56 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई की हैं। इसके साथ ही भूल भूलैया साल की सबसे हिट मूवी साबित हो गई हैं। (Bollywood) की इस फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी यह फिल्म मुनाफे का सौदा साबित हुई हैं। ऐसा ही रहा तो कुछ ही दिनों में फिल्म 100 करोड़ के बिजनेस में शामिल हो जाएगी।

अगर बात दर्शकों की करें तो फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। यह पहली बार नहीं है कि जब किसी फिल्म का सीक्वल बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुआ हो, इस से पहले भी बॉलीवुड (Bollywood) में कई फिल्मों के सीक्वल बने हैं जो दर्शकों की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं। तो आइए आज बात करते हैं ऐसे ही कुछ फिल्मों के सीक्वल की जिन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिला।

बॉलीवुड की 5 फिल्में जिनके सीक्वल ने किया कमाल

1. तनु वेड्स मनु रिटर्न्स 

Bollywood फिल्म भूल भूलैया 2 से पहले इन 5 फिल्मों के सीक्वल मचा चुके हैं धमाल
Bollywood फिल्म भूल भूलैया 2 से पहले इन 5 फिल्मों के सीक्वल मचा चुके हैं धमाल
आर माधवन और कंगना रनौत स्टारर यह फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी। बॉलीवुड (Bollywood) की इस फिल्म का लोगों में बहुत ही क्रेज था। इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया था। बता दें तनु वेड्स मनु रिटर्न्स एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म हैं। इस फिल्म के पहले पार्ट से ही दर्शकों ने इस फिल्म को सराहा था। वहीं फिल्म में माधवन और कंगना की बेहतरीन अदाकारी देखने को मिली थी। अगर बात करें इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तो बता दें टोटल कलेक्शन कुल 150.8 करोड़ रहा था।