साल 2005 में संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित की गई फिल्म ‘ब्लैक’ ने अपनी सफलता के लिए खूब सुर्खियां बटोरी थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी के साथ-साथ एक चाइल्ड एक्ट्रेस भी नज़र आई जिसने अपनी एक्टिंग के लिए काफी वाहवाही बटोरी. इस एक्ट्रेस का नाम आयशा कपूर है जो इस फिल्म में रानी मुखर्जी के बचपन के किरदार में नज़र आई थीं.
आयशा की सबसे ज्यादा दिलचस्प बात यह रही कि फिल्म ‘ब्लैक’ में उन्होनें न केवल अपनी एक्टिंग से धमाल मचाया बल्कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को भी एक्टिंग में टक्कर दी थी. उस दौरान वह केवल 11 साल की थीं और अब 26 साल की हो चुकी हैं और फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. तो आइए जानते हैं आयशा आजकल कहां हैं और क्या कर रही हैं ..
बड़ी होकर ऐसी दिखती हैं आयशा कपूर
फिल्म ‘ब्लैक’ में रानी मुखर्जी के बचपन का किरदार निभाने वालीं आयशा कपूर आज ऐसी दिखती हैं. साल 2005 में आई इस फिल्म के दौरान वो केवल 11 वर्ष की हीं थी, लेकिन फिर भी अपनी एक्टिंग से उन्होनें किसी को सवाल खड़े करने का मौका नहीं दिया. यहीं सबसे बड़ी वजह भी रही कि आयशा को ‘ब्लैक’ फिल्म के लिए बेस्ट सर्पोटिंग एक्टर का भी अवार्ड दिया गया था.
बता दें कि, आयशा ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. वहीं उनकी मां जर्मन नागरिक हैं और उनके पिता एक मशहूर बिजनेसमैन हैं. इसके अलावा खबरों की माने तो ‘ब्लैक’ फिल्म के इस किरदार को निभाने के लिए आलिया भट्ट और आयशा दोनों ने एक साथ ऑडिशन दिया था. मगर इसमें आयशा को चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर सिलेक्ट किया गया था.
एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट को देखें तो..
आयशा कपूर को आखरी बार साल 2009 में आई फिल्म सिकंदर में देखा गया था. इसके बाद से ही वह इंडस्ट्री से गायब हो गई थीं. खबरों के मुताबिक आयशा कपूर को शेखर कपूर ने अपनी फिल्म ‘पानी’ के लिए लीड एक्ट्रेस चुना था और इस फिल्म में वह सुशांत सिंह राजपूज के अपोजिट नजर आने वाली थी.
इसके अलावा आयशा का खूद का एक ब्लॉग भी है और वहां वो काफी अटरेक्टिव आर्टिकल्स भी लिखती हैं जहां उनके फॉलोअर्स की संख्या काफी अधिक है. वहीं वर्तमान समय में आयशा अपनी मां के साथ एक ज्वेलरी ब्रांड से भी जुड़ी हुई है. आयशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिनों अपनी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती है.