Bollywood-Death-Rumors
bollywood-death-rumors

Bollywood death rumors : भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की अचानक 10 नवंबर को बीमार हो गए थे. उन्हें आनन-फानन में अस्पातल में भर्ती करवाया गया था. कुछ वक्त बाद ही उनके हेल्थ पर खबर सामने आई की वह वेंटिलेटर पर हैं. लेकिन कुछ घंटों बाद ही, जो खबर सामने आई उसने सभी को हिला दिया. दरअसल, धर्मेंद्र की मौत की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से फैली. लेकिन हेमा मालिनी और अन्य परिवार के लोगों ने खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि धर्मेंद्र ठीक हैं.

हालांकि अधिकारिक पुष्टि होने के बाद भी धर्मेंद्र (Bollywood death rumors) ही मौत की खबरें थम नहीं रही है. लेकिन धर्मेंद्र अकेले नहीं हैं जिनकी मौत की झूठी खबरें फैली ही. चलिए तो आगे जानते हैं ऐसे ही स्टार्स के बारे में जिनकी मौत की झूठी खबर आई.

1.अमिताभ बच्चन

लिस्ट में पहला नाम बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का है. बिग बी की भी धर्मेंद्र की तरह मौत (Bollywood death rumors) की झूठी खबर देशभर में फैल चुकी हैं. कई रिपोर्ट्स में बताया गया था कि, अमेरिका में एक कार एक्सीडेंट में अमिताभ बच्चन की मौत हो गई और उनकी याद में स्मारक का विवरण भी दिया गया. जब अमिताभ की मौत की खबर इंटरनेट पर आई तो पलभर में देश में शोक की लहर दौड़ गई थी.

2.रजनीकांत

साउथ सिनेमा के ‘थलाइवा’ रजनीकांत इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. बता दें कि रजनीकांत की मौत (Bollywood death rumors) की ऑनलाइन तेजी से फैली थी. , खासकर 2011 और 2016 में, जब वह बीमार थे और शूटिंग से लंबा ब्रेक लेकर घर पर आराम कर रहे थे. हालांकि उनके परिवार ने सामने आकर उनकी मौत का खंडन भी किया. फिर उनकी टीम को भी बयान जारी कर रहना पड़ा की, ‘रजनीकांत अमेरिका में है और पूरी तरह स्वस्थ हैं. प्लीज थलाइवा के स्वास्थ्य से जुड़ी अफवाहों पर ध्यान न दें. रजनी परिवार के साथ अमेरिका में छुट्टियां मना रहे हैं.

3. शाहरुख खान

तीसरे नंबर पर बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान का नाम शामिल हैं. साल 2017 में शाहरुख खान की मौत (Bollywood death rumors) की अफवाह तेजी से उड़ी थी. लेकिन ये खबर यूरोपीय समाचार नेटवर्क ने प्रसारित की थी कि एक विमान दुर्घटना में उनकी मौत हो गई. वहीं, शाहरूख खान को अपनी मौत की खबरों पर खुद पोस्ट करना पड़ा. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट कर बताया कि, आनंद एल राय की फिल्म के सेट पर हुई छत गिरने की घटना को जोड़कर मौत की खबर फैलाई जा रही है.

4. कैटरीना कैफ

लिस्ट में चौथा नाम हाल ही में एक बेटे की मां बनीं एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का नाम हैं. लेकिन कम उम्र की होने की बावजूद कैटरीना की मौत (Bollywood death rumors) की अफवाह भी उड़ चुकी हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर बताया गया था कि कैटरीना की मौत हो गई है. हालांकि परिवार की ओर से इन खबरों को फर्जी बताया गया और फैंस को झूठी खबरों पर ध्यान ना देने की अपील की गई.

5. जैकी चैन

लिस्ट में पांचवें नंबर पर आखिरी नाम हांगकांग के मार्शल आर्टिस्ट, एक्टर और फिल्म निर्माता जैकी चैन का है. बता दे कि धर्मेंद्र की तरह ही हाल में जैकी चैन की मौत (Bollywood death rumors) की खबर सोशल मीडिया पर छाईं हुई थी. लेकिन उनके परिवार ने इन खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हूुए फर्जी करार दिया. हालांकि साल 20215 में भी जैकी चैन की मौत की खबर सुर्खियों में रही थी.

ये भी पढ़ें: टीवी की सिंपल लड़की से बॉलीवुड स्टार बनीं मृणाल ठाकुर, जानिए कैसे शुरू हुआ करियर और कितनी है नेट वर्थ

जब बॉलीवुड हसीनाओं पर लट्टू हुए पाकिस्तानी क्रिकेटर, शोएब अख्तर-वसीम अकरम तक का लिस्ट में है नाम शामिल

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...