बॉलीवुड की इन फिल्मों ने Top First Day Grossers लिस्ट में इस नंबर पर बनाई जगह, अक्षय कुमार की दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर हुआ बुरा हाल
बॉलीवुड की इन फिल्मों ने top first day grossers लिस्ट में इस नंबर पर बनाई जगह, अक्षय कुमार की दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर हुआ बुरा हाल

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार का नाम मशहूर अभिनेताओं में आता हैं। उनकी हर एक फिल्म को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिलता हैं। पिछले कुछ दिनों से अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी फिल्म की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल उनकी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज रिलीज होने से पहले ही चर्चाओं का विषय बनी हुई हैं।

बॉलीवुड की इस फिल्म का अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने जिस तरह से प्रमोशन किया था और चर्चाओं का विषय बनी हुई हैं थी तो, लगा था कि फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पान्स मिलेगा, लेकिन हुआ इस का उल्टा। दरअसल बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के बाद फिल्म अपनी औसत कमाई को जुटा पाने में भी असफल होती लगी रही हैं। इस बात का पता साल 2022 की टॉप फर्स्ट डे ग्रोसर (top first day grossers) फिल्मों की लिस्ट से पता लग रहा हैं। आइए इस आर्टिकल के जरिये आज हम जानते हैं इस साल की फर्स्ट डे ग्रोसर (top first day grossers) फिल्मों के विषय में।

1. केजीएफ 2

बॉलीवुड की इन फिल्मों ने Top First Day Grossers लिस्ट में इस नंबर पर बनाई जगह, अक्षय कुमार की दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर हुआ बुरा हाल
बॉलीवुड की इन फिल्मों ने Top First Day Grossers लिस्ट में इस नंबर पर बनाई जगह, अक्षय कुमार की दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर हुआ बुरा हाल

साल 2022 की शुरूआत में ही रिलीज हुई फिल्म केजीएफ 2 ने ताबड़तोड़ कमाई की थी। इस फिल्म के आगे बॉलीवुड की किसी फिल्म का टिकना भी बहुत ही मुश्किल था। साउथ सुपरस्टार की इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर 53.95 करोड़ रुपये कमाई की थी। इसी के साथ इस फिल्म नें फर्स्ट डे ग्रोसर (top first day grossers) लिस्ट में पहली जगह बनाई थी।

2. आरआरआर

बॉलीवुड की इन फिल्मों ने Top First Day Grossers लिस्ट में इस नंबर पर बनाई जगह, अक्षय कुमार की दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर हुआ बुरा हाल
बॉलीवुड की इन फिल्मों ने Top First Day Grossers लिस्ट में इस नंबर पर बनाई जगह, अक्षय कुमार की दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर हुआ बुरा हाल

फर्स्ट डे ग्रोसर (top first day grossers) लिस्ट में इस फिल्म ने दूसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई थी। फिल्म आरआरआर ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन थियेटर से 20.7 करोड़ रुपये की मोटी कमाई की थी। इस फिल्म का लोगों पर इतना जादू था कि एक दिन में यह फिल्म लाखों कमा रही थी। फिल्म ने अब तक तकरीबन 1000 करोड़ की कमाई की हैं। इसी के साथ यह फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई हैं।

3. भूल भुलैया 2

बॉलीवुड की इन फिल्मों ने Top First Day Grossers लिस्ट में इस नंबर पर बनाई जगह, अक्षय कुमार की दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर हुआ बुरा हाल
बॉलीवुड की इन फिल्मों ने Top First Day Grossers लिस्ट में इस नंबर पर बनाई जगह, अक्षय कुमार की दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर हुआ बुरा हाल

फर्स्ट डे ग्रोसर (top first day grossers)लिस्ट में तीसरे नंबर पर जिसका नाम आता हैं वह हैं, बॉलीवुड फिल्म भूल भुलैया 2। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी, तब्बू नजर आए हैं। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन थियेटर्स से 14.11 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की थी। अब तक यह फिल्म 100 करोड़ की कमाई कर के, 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई हैं।

4. बच्चन पांडे

बॉलीवुड की इन फिल्मों ने Top First Day Grossers लिस्ट में इस नंबर पर बनाई जगह, अक्षय कुमार की दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर हुआ बुरा हाल
बॉलीवुड की इन फिल्मों ने Top First Day Grossers लिस्ट में इस नंबर पर बनाई जगह, अक्षय कुमार की दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर हुआ बुरा हाल

अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे  फर्स्ट डे ग्रोसर (top first day grossers) लिस्ट में चौथे नंबर पर जगह बनाई हैं। इस फिल्म ने अपनी पहले दिन रिलीज से बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन सिर्फ 13.25 करोड़ रुपये कमाए थे। लेकिन अब यह फिल्म पहले दिन की कमाई में कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 से पीछे रह गई हैं। भूल भुलैया 2 ने अपनी पहले दिन की कमाई से खिलाड़ी कुमार की फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया हैं।

5. गंगूबाई काठियावाड़ी

बॉलीवुड की इन फिल्मों ने Top First Day Grossers लिस्ट में इस नंबर पर बनाई जगह, अक्षय कुमार की दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर हुआ बुरा हाल
बॉलीवुड की इन फिल्मों ने Top First Day Grossers लिस्ट में इस नंबर पर बनाई जगह, अक्षय कुमार की दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर हुआ बुरा हाल

फर्स्ट डे ग्रोसर (top first day grossers) लिस्ट में 5वें नंबर पर जिसने जगह बनाई हैं वह हैं आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी। इस फिल्म का रिलीज होने का इंताजर भी दर्शकों को बेसब्री से था। फिल्म के पहले दिन की कमाई ही कुल 10.50 करोड़ रुपये की थी। दर्शकों ने इस फिल्म को बेशूमार प्यारल दिया था। आलिया भट्ट की यह फिल्म 100 करोड़ की कमाई करने में सफल रही थी।

"